मसूरी मालरोड पर प्रतिबंधित समय में वाहन संचालित होने पर लोगों में आक्रोश
सुनील सोनकर
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी का माल रोड अपनी खूबसूरती और माल रोड से दिखने वाले खूबसूरत नजारों के लिए पूरी विश्व में मशहूर है। मालरोड को व्यवस्थित और उसकी सुदरता को बचाये रखने के लिये म्युनिसिपल एक्ट के माध्यम से कई कठोर नियम बनाये गए है परंतु नगर पालिका और स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण इन दोनों रोड अपनी पहचान को खोता जा रहा है जिससे लोगों में भारी आक्रोश है ।मसूरी माल रोड पर सांय 4ः30 बजे से रात्रि 10ः30 बजे तक सभी प्रकार की वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप् से प्रतिबंधित है परंतु स्थानीय प्रशासन पुलिस और नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही के कारण प्रतिबंधित समय पर भी लोग बेखौफ तरीके से दो और चार पहिया वाहन चला रहे हैं जिससे शाम के समय पैदल घूमने वाले लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसका सीधा असर मसूरी के पर्यटन व्यवसाय पर भी पढ़ रहा है। मसूरी होटल एसोसिण्षन के अध्यक्ष सजय अग्रवाल ने कहा कि मसूरी मालरोड पर शाम 4ः30 बजे से 10ः30 तक इमरजेंसी सेवा को छोड़कर किसी भी प्रकार की वाहनों की एंट्री नहीं है परतु माल रोड पर प्रतिबंधित समय पर वाहन लगातार घूम रहे हैं जिससे मालरोड पर पैदल चलने वाले लोगों को भारी परेषानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होने स्थानीय प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका प्रशासन से मालरोड को व्यवस्थित किये जाने को लेकर ठोस कार्यवाही करने के साथ नियमों का पालन करवाये जाने का आग्रह किया। उत्तराखंड होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप साहनी ने कहा कि मसूरी माल रोड को व्यवस्थित और सुंदर बनाए जाने को लेकर सरकार द्वारा 7 करोड़ रुपए से भी ज्यादा खर्च किए गए हैं परंतु स्थानीय प्रशासन और पालिका प्रशासन की लापरवाही के कारण आज माल रोड अपने अस्तित्व को खोता जा रहा है। जिसका असर आने वाले समय में मसूरी के पर्यटन व्यवसाय में देखने को मिलेगा। मसूरी गांधी चौक के स्थानीय निवासी सलभ गर्ग ने बताया कि मसूरी माल रोड इन दिनो अव्यवस्था से जूझ रही है प्रतिबंध समय पर मालरोड पर वाहन बेखौफ संचालित हो रहे हैं उसने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से स्थानीय शासन प्रशासन और पालिका अध्यक्ष को मालरोड की दुरदषा को लेकर अवगत कराया जा रहा है परंतु दुर्भाग्य वर्ष कोई भी अधिकारी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मसूरी वासियों को मसूरी नगर पालिका की नई बोर्ड और अध्यक्ष से काफी उम्मीद है कि मसूरी मालरोड सहित मसूरी को व्यवस्थित किये जाने को लेकर ठोस कार्यवाही करेगे। उन्होंने मसूरी एसडीएम और पालिकाध्यक्ष से माल रोड को व्यवस्थित किया जाने को लेकर ठोस कार्रवाई करने की मांग की।