गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन
सचिन शर्मा
हरिद्वार। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के दूसरे दिन 17/3/25 को नमामि गंगे की आई० ई० सी० गतिविधियों के क्रम में राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार में गंगा स्वच्छता व गंगा की हमारे जीवन में उपयोगिता विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें बी०ए०/बी०एस०सी०/बी०कॉम० के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग़ किया। कार्यक्रम का संचालन नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉक्टर शकुंज राजपूत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में सृष्टि बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर की छात्रा ने गंगा की उत्पत्ति व समाज में गंगा की उपयोगिता, गीता बी०एस०सी० षष्टम सेमेस्टर की छात्रा ने गंगा को मोक्षदायिनी क्यों कहा जाता है व खुशी निषाद ने केंद्र सरकार के द्वारा गंगा की स्वच्छता के लिए किए गए प्रयासों को बताया l कार्यक्रम के निर्णायक मंडल में डॉ० स्मिता बसेरा व डॉ० अर्चना वालिआ द्वारा छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रस्तुत विचारों की सराहना की गयी l भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सृष्टि, द्वितीय स्थान गीता को, तृतीय स्थान शौनक उनियाल व कार्यक्रम में सुंदर कविता की प्रस्तुति के लिए वैष्णवी शर्मा व खुशी निषाद को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर डॉ० उनियाल, डॉ० पुरोहित, डॉ० संजीव कुमार शर्मा, डॉ० प्रीतम सिंह, डॉ० किरण त्रिपाठी, डॉ० प्रीतम कुमारी, डॉ० विशाल, डॉ० नितिज्ञा, डॉ० गंगोत्री, आदित्य,सन्नी आदि उपस्थित रहे।