भारतीय हिंदू रक्षा वाहिनी ने गौ तस्करों से 23 गौवंश मुक्त कराए
मोहित शर्मा
हरिद्वार। भारतीय हिन्दू रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष हरिद्वार सतीश शर्मा और उनके अन्य सहयोगी एवं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा होली के त्यौहार के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की व्यस्तता के चलते मौके का लाभ उठाने के फिराक में गौ तस्करों द्वारा दिनांक 12 मार्च 2025 दिन बुधवार को संगठन को प्राप्त एक सूचना पर मेरठ जनपद के मेरठ बुढ़ाना रोड पर स्थित पारसी गांव में प्रत्येक बुधवार को लगने वाली साप्ताहिक पशु पैठ से खरीद कर उत्तराखंड के गौ तस्करों द्वारा कटान हेतु भिन्न-भिन्न क्षेत्रों के लिए भिन्न-भिन्न वाहनों द्वारा लाए जा रहे गोवंश को विभिन्न स्थान से पकड़कर थाना कोतवाली पुलिस मंगलौर,थाना कोतवाली पुरकाजी उत्तर प्रदेश के प्रभारी निरीक्षक जयवीर सिंह जनपद हरिद्वार के गौ स्क्वायड के प्रभारी शरद जेठूरी की टीम को सौंपकर मुक्त कराया।
जिनका विवरण निम्न प्रकार से है!
वाहन संख्या
1)यूपी14 एन/टी 1852
(तीन गाय )
2) UK 14 /CA/6085
(तीन गाय तीन बछड़े)
3) UK 17CA_5131
(तीन गाय एक बछड़ा)
काऊ स्क्वाड हरिद्वार केसुपुर्द की
4)UK 17CA/4271
(एक गाय एक बछड़ा)
5) Uk 07 D/0895
(तीन गाय दो बछड़े)
6) UK 17CA 5367
(तीन गाय) थाना कोतवाली पुलिस पुरकाजी के सुपुर्द की गई।
कुल 16 गाय 7 बछड़ों को काल के गाल में जाने से बचाया गया। पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर गोवंश को गौशाला में भिजवाया।