इएमए की जिला कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
नूरखान
हरिद्वार। इ एम ए की बैठक बालाजी इंस्टीट्यूट एंड कैंसर रिसर्च सेंटर ज्वालापुर में हुई। बैठक मे एसोसिएशन की हरिद्वार जनपद कार्यकारिणी का चुनाव इ एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ के पी एस चौहान तथा चुनाव अधिकारी डॉ वी एल अलखानिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ जिसमें सर्वसम्मति से डॉ एस केश अग्रवाल- जिला अध्यक्ष, डॉ चांद उस्मान -उपाध्यक्ष, डा आदेश शर्मा -महामंत्री, डॉ गुलाम साबिर-सचिव, डॉ हिना कुशवाहा - कोषाध्यक्ष, डॉ अमर पाल अग्रवाल -संगठन मंत्री, डॉ लक्ष्मी - प्रचार मंत्री, डॉ वसीम अहमद-सहसचिव, डॉ आफाक अली- मीडिया प्रभारी, डॉ संजय मेहता- एडवाइजर, डा अशोक कुमार- आडिटर , डॉ एम टी अंसारी जनपद प्रभारी चुने गये । चुनाव सम्पन्न होने के बाद डॉ के पी एस चौहान ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इ एम ए एक विशालकाय राष्ट्रीय संगठन है और गत 36 वर्षों से देशहित, जनता के स्वास्थ्य हित एवं चिकित्सकों के हित में कार्य करता आ रहा है। सभी पदाधिकारियों का उत्तरदायित्व है कि वे चिकित्सको की समस्याओं का समाधान तथा इ एम ए की मर्यादा एवं छवि को बनाए रखें।