रूड़की विधायक के खिलाफ फूटा पत्रकारों का आक्रोश,जमकर नारेबाजी करते हुए ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा
पंकज राज चौहान
रुड़की। विगत तीन मार्च को नगर निगम बोर्ड बैठक के दौरान विधायक व मेयर द्वारा की गई अभद्रता के विरोध में नगर के पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा को सौंपा गया। इस दौरान सभी पत्रकारों ने अपने हाथ में काली पट्टी बांध और हाथों में तख्ती लिए हुए नगर विधायक प्रदीप बत्रा के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
ज्ञात रहे कि तीन मार्च को निगम की बोर्ड बैठक के दौरान भाजपा विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा मीडिया को कवरेज करने से रोका गया था तथा उनसे धक्का-मुक्की कर अभद्रता की गई थी,जिसके बाद से विधायक व मेयर का नगर के समस्त पत्रकारों ने विरोध शुरू कर दिया था। पत्रकारों के विरोध के चलते मेयर ने पत्रकारों से अमर्यादित व्यवहार पर खेद प्रकट किया और पत्रकारों का सम्मान बनाये रखने के लिये आश्वस्त किया,जिसके बाद मेयर से पत्रकारों का गतिरोध तो समाप्त हो गया,किन्तु विधायक का विरोध जारी रखा। इसी क्रम में पत्रकारों ने मीडिया की स्वतंत्रता बनाये रखने तथा मीडिया से की गई अभद्रता के विरोध में जमकर नारेबाजी की और तहसील कार्यालय में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा को ज्ञापन सौंपा,साथ ही उनसे ज्ञापन को मुख्यमंत्री को भिजवाने का आह्वान किया। पत्रकारों ने ज्वांइट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा को अवगत कराया कि लोकतंत्र में पत्रकारों का अपना अलग महत्त्व है और उनके सम्मान को ठेस पहुंचाने का अधिकार किसी को नहीं है। वहीं दूसरी ओर सीतापुर में राष्ट्रीय अखबार के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की हत्या का विरोध करते हुए देश भर में पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित किये जाने की मांग की गई।
प्रेस क्लब अध्यक्ष बबलू सैनी ने बताया कि देशभर के पत्रकारों की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए,ताकि पत्रकार अपने दायित्वों का निर्वहन भयमुक्त वातावरण में कर सके। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष मिश्रा ने समस्त पत्रकारों को आश्वासन दिया कि उनके ज्ञापन को भिजवा दिया जाएगा और जो भी मांगे हैं,उन पर विचार किया जाएगा। पत्रकारों ने प्रेस क्लब से होते हुए शहीद चंद्रशेखर चौक,सिविल लाइन,रुड़की टॉकिज से रोडवेज होते हुए पुरानी तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंच मुख्यमंत्री व महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जेएम को सौंपा।
ज्ञापन देने वालों में महानगर प्रेस क्लब अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू रोड,अनिल त्यागी,केपी सिंह,हरिओम गिरी, रियाज कुरैशी,आदिल राणा,सरवर साबरी,मोनू शर्मा,सुरेंद्र सिंह वर्मा,अवनीश कश्यप,मदन श्रीवास्तव, अरुण कुमार,असजद भारती,अहमद कादरी, सोमवीर सैनी,महेश मिश्रा,मनोज जुयाल,इमरान देशभक्त, योगराज पाल,शशांक गोयल,राहुल सक्सेना,दीपक अरोडा, संदीप पोहिवाल,आयुष गुप्ता,लियाकत कुरैशी, गौरव वत्स,नितिन कुमार,मुकेश रावत, मिक्की जैदी,डॉ०अरशद,मुनीश शर्मा, सूरज,रजनीश, मोहम्मद मुर्सलीन,ब्रह्मानन्द चौधरी,मोहम्मद नाजिम,मुनव्वर कुरैशी, टीना शर्मा,हर्ष हसीन, दिलशाद खान,सलमान राणा,पूजा रानी,विवेक सैनी,दीक्षा गुप्ता,अश्विनी उपाध्याय, विकास भाटिया,नवीन कुमार,आनंद,डाल चंद्रा,अंकित कुमार,सुमित सैनी, सोनिया सैनी,श्याम सुंदर,नरेंद्र,आनंद, दिनेश कुमार आदि बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।