हरे कृष्णा केयर फाउंडेशन ने ट्रक चालकों के लिए आयोजित किया दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। हरे कृष्णा केयर फाउंडेशन ने ट्रक चालकों के लिए सिडकुल में 15 और 16 मार्च 2025 को दो दिवसीय नेत्र जांच शिविर आयोजित किया। यह शिविर ट्रक चालकों की दृष्टि संबंधी समस्याओं को पहचानने और उनका समाधान करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था।
संस्था के अध्यक्ष नवीन वैष्णव ने बताया कि ट्रक चालकों का अधिकांश समय सड़कों पर गुजरता है। उनकी आंखों की सेहत उनकी अपनी सुरक्षा और सड़क पर सुरक्षित यात्रा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। हरे कृष्णा केयर फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य ट्रक चालकों को उनकी आंखों से संबंधित समस्याओं के प्रति जागरूक करना और उनकी सही समय पर जांच करना था। चूंकि ट्रक चालक लंबे समय तक गाड़ी चलाते हैं और अधिकतर समय अपने वाहन में ही गुजारते हैं,इसलिए उनकी आंखों की सेहत अक्सर उपेक्षित रहती है। यही कारण है कि इस शिविर में उनकी आंखों की जांच की गई। इस दौरान उन लोगों को चिन्हित किया गया,जिन्हें दृष्टि संबंधी समस्याएं थीं। उन्हें उचित परामर्श तथा आंखों की सुरक्षा के लिए कुछ सरल और प्रभावी टिप्स दिए गए, जैसे उचित नींद, स्वस्थ आहार और लंबे समय तक गाड़ी चलाते समय आंखों को आराम देना।
इस अवसर का स्थानीय लोगो ने भी फायदा उठाया। हरे कृष्णा केयर फाउंडेशन समाज में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का काम करता रहा है। इस शिविर के माध्यम से फाउंडेशन ने चालकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी, जो न केवल उनके बल्कि अन्य सड़क उपयोगकर्ताओं के लिए भी आवश्यक है।