लक्सर शुगर मिल में श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
जपप्रीत सिंह
हरिद्वार। लक्सर शुगर मिल में एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। श्रमिक का शव मिल के नाले से बरामद हुआ। मृतक के स्वजन व ग्रामीणो ने नौकरी एवं मुआवजे की मांग को लेकर मिल गेट पर शव रखकर जमकर धरना प्रदर्शन किया।
लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकोढा कलां गांव निवासी मनोज (34 वर्ष) लक्सर चीनी मिल में ठेकेदार के पास मजदूरी का कार्य करता था। बताया गया है कि सोमवार को उसकी तबीयत कुछ खराब थी। काम करने के दौरान वह अचानक लापता हो गया। काफी देर तक उसके वापस न लौटने पर उसके साथी श्रमिकों द्वारा उसकी तलाश की गई तो शुगर मिल स्थित नाले में उसका शव पड़ा मिला। सूचना मिलने पर मृतक के स्वजन व ग्रामीण एकत्रित होकर शुगर मिल गेट पर पहुंचे तथा शव को मिल गेट पर रखकर जमकर हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों द्वारा मृतक की पत्नी को नौकरी एवं स्वजन को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिए जाने की मांग की गई। जानकारी मिलने पर मिल के अधिकारी तथा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तथा हंगामा कर रहे लोगों को समझने का प्रयास किया।