अनुसूचित जाति/जनजाति शिक्षक एसोसिएशन की कीर्तिनगर में हुई शैक्षिक संगोष्ठी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी कीर्तिनगर/श्रीनगर गढ़वाल। आज दिनांक 17 मार्च 2025 को अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखण्ड की टिहरी गढ़वाल शाखा की कीर्तिनगर में त्रैवार्षिक शैक्षिक संगोष्ठी का अधिवेशन विकास खण्ड सभागार में सम्पन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि खण्ड शिक्षा अधिकारी कीर्तिनगर उपस्थित रहे और अति विशिष्ट अतिथि एस.एल.आर्य मुख्य प्रशासनिक अधिकारी,विशिष्ट अतिथि आर.एल.शाह,रमेश गराकोटी,जिला मंत्री विजय कृष्ण आर्य,संगठन मंत्री सुरजीत सिंह लिंगवाल, जिला उपाध्यक्ष एससी/एसटी शिक्षक एसोसिएशन उत्तराखण्ड मनोज खण्डवाल,ब्लाए मंत्री प्राथमिक शिक्षक संगठन प्रताप नगर उपस्थित रहे। इस अवसर पर वक्ताओं ने वर्तमान परिदृश्य में शैक्षिक उन्नयन हेतु अपने विचार छात्र हित में व्यक्त किये। तदोपरान्त अधिवेशन की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई जिसमें अध्यक्ष पद पर सोहन कोहली,मंत्री पद पर देवेन्द्र प्रसाद, कोषाध्यक्ष पद पर जयेन्द्र शाह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक उमरियाल एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला में निर्मला रोहिणी निर्वाचित हुए। इस अवसर पर अजय कुमार धीमान,बृजमोहन कृत्वाण,जे.पी कृथ्वाल,निर्मला रोहणी,देवेश्वरी मन्द्रवाल,जगदीश वर्धन,एन.एल.शाह ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और विक्रम भारती,सतेन्द्र वोरा,कमलेश वैरवाण,जगमोहन उमरियाल,हरीश मन्द्रवाता आदि लोग उपस्थित रहे।