विकास खण्ड खिर्सू के ग्वाड़ गांव में चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। सिविल एवं सोयम प्रभाग पौड़ी के तत्वावधान में विकासखंड खिर्सू के ग्वाड़ गांव में "सरकार जनता के द्वार" चौपाल का आयोजन किया गया। इस चौपाल में ग्रामीणों द्वारा कुल 9 शिकायतें दर्ज की गई,जिनमें से 2 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएफओ सिविल एवं सोयम वन प्रभाग पवन नेगी ने बताया कि चौपाल में ग्रामीणों ने पेयजल,मोटर मार्ग का मुआवजा,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मूलभूत सुविधाएं,प्रधानमंत्री आवास,जंगली जानवरों से निजात आदि समस्याएं रखी। कहा कि 9 शिकायतों में से 2 शिकायतों का निस्तारण किया गया,बाकी शिकायतें संबंधित विभागों को भेजी गई हैं। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को अन्य शेष शिकायतों का निस्तारण समय पर करने को कहा। इस दौरान उन्होंने गांव में विकास कार्यों का निरीक्षण भी किया।
चौपाल में विकास खंड स्तरीय अधिकारी,समाज कल्याण,स्वास्थ्य अधिकारी व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।