मदरसा गुलजार ए फरीद के अध्यक्ष बाबा सैयद इकबाल हुसैन का हुआ इंतकाल,पिरान कलियर में होंगे सुपुर्द-ए-खाक
पंकज राज चौहान
रुड़की। पिरान कलियर मदरसा गुलजारे फरीद के अध्यक्ष और बाबा गरीब शाह साबरी के जानशीन और खलीफा बाबा सैयद इकबाल हुसैन का देहरादून के एक अस्पताल में निधन हो गया।उनके शव को देहरादून से कलियर लाया जा रहा है।बाबा इकबाल काफी समय से बीमार चल रहे थे और उन्होंने कुछ समय पूर्व बाबा गरीब शाह के ही दूसरे खलीफा रमजान बाबा को अपना उत्तराधिकारी और गद्दीनशीं घोषित कर दिया था।बाबा को कल मंगलवार को कलियर में बाबा गरीब शाह के निकट ही दफन किया जाएगा।बाबा इकबाल से खास सम्बंध रखने वाले शायर अफजल मंगलौरी ने बताया कि उनका जनाजा आने के बाद ही उनके सुपुर्द ए खाक का एलान किया जाएगा।उनके निधन से उनके हजारों शुभचिंतकों में शोक की लहर है।