भाजपा जिला अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों को दिए निर्देश
पंकज राज चौहान
हरिद्वार। भाजपा जिला कार्यालय पर नवनिर्वाचित भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा की अध्यक्षता में नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों की बैठक संपन्न हुई,जिसमें नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्षों ने जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का अंगवस्त्र पहनाकर एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत व अभिनंदन किया। जिला अध्यक्ष ने भी सभी मंडल अध्यक्षों का पार्टी का पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।
प्रथम बैठक में मंडल अध्यक्षों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि हम सभी को पार्टी की रीति-नीति के अनुसार चलकर संगठन द्वारा दिए गए कार्यों को महत्व देते हुए बूथ स्तर तक ले जाकर बूथ को मजबूत करने का काम करना है। पार्टी संगठन द्वारा हमें जो कार्य दिए जाएंगे उन्हें हमें पूरी निष्ठा के साथ सफल बनाकर करना चाहिए। इसी के साथ-साथ केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें।
उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ाने का काम करना है। हम जिस क्षेत्र में भी कार्य कर रहे हैं उस क्षेत्र में देश की उन्नति को ध्यान में रखते हुए अपना योगदान देने का काम करना है।
बैठक का संचालन जिला महामंत्री आशु चौधरी ने किया।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा,कार्यालय प्रभारी नकली राम सैनी,मंडल अध्यक्ष किशन बजाज,प्रशांत शर्मा बिंदरपाल,वरुण वशिष्ठ,कैलाश भंडारी,अश्विनी कंबोज,पृथ्वी सिंह राणा,चित्र कुमार सैनी,रीता सैनी,विवेक चौहान,सुशील पंवार,राकेश सैनी,विक्रम सिंह चौहान,राजेश शर्मा,नागेंद्र सिंह राणा उपस्थित रहे।