राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला के छात्र-छात्राओं ने निकाली गंगा स्वच्छता रैली
सचिन शर्मा
हरिद्वार। गंगा स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के तीसरे दिन 18/03/25 को नमामि गंगे की आई० ई० सी० गतिविधियों के क्रम में आज राजकीय महाविद्यालय भूपतवाला हरिद्वार में गंगा स्वच्छता व संरक्षण के लिए महाविद्यालय से हर की पौड़ी घाट तक गंगा मैया की जय व गंगा की कसम, यमुना की कसम ये ताना -बाना बदलेगा, हम बदलेंगे, आप बदलोगे, तब ये जमाना बदलेगा आदि के नारों का जयघोष करते हुए रैली निकाली गयी l जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर प्रतिभाग़ किया।
इस कार्यक्रम में नमामि गंगे नोडल अधिकारी डॉ० शकुंज राजपूत, डॉ० संजीव कुमार शर्मा, डॉ० प्रीतम सिंह, डॉ० किरण त्रिपाठी, डॉ० प्रीतम कुमारी, डॉ संजीव प्रसाद भट्ट, डॉ० विशाल, डॉ० नितिज्ञा, डॉ० गंगोत्री, आदित्य, सन्नी, खुशी निषाद, अंजलि, शुभांगी, रचित, सृष्टि आदि ने प्रतिभाग किया।