पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र सुनील शास्त्री ने जताया डॉ. रविंद्र सैनी का आभार
सचिन शर्मा
देहरादून। देश के दूसरे लोकप्रिय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र सुनील शास्त्री जो कि पूर्व राज्यसभा सांसद तथा उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री हैं,के जन्मदिन के अवसर पर एस.जी.आर.आर. इंटर कॉलेज सहसपुर के प्रधानाचार्य ने उनके नाम के प्रत्येक अक्षर से अंग्रेजी में कविता लिखकर बीना छाबडा के माध्यम से भिजवाई थी ।सुनील शास्त्री जी ने कविता की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए डॉ. सैनी को धन्यवाद दिया था । उनके जन्मदिन के अवसर पर डॉ. सैनी के द्वारा उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर उनके नाम के प्रत्येक अक्षर से अंग्रेजी कविता लिखी गयी थी। सुनील शास्त्री ने डॉ. सैनी को पत्र लिखकर धन्यवाद दिया ।यह पत्र डॉ. सैनी को आज प्राप्त हुआ है। पत्र में सुनील शास्त्री ने डॉ. सैनी को लिखा है कि लाल बहादुर शास्त्री का पुत्र होने के नाते वह अपने देश की तथा अपने देश के लोगों की सेवा करते रहेंगे। ऐसा वह विश्वास दिलाते हैं ।पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के पुत्र सुनील शास्त्री के द्वारा लिखे गए पत्र को प्राप्त करके डॉक्टर सैनी को अवर्णनीय प्रसन्नता हुई है। डॉ. सैनी की इस कविता लेखन शैली की प्रशंसा देश की जानी-मानी हस्तियां कर चुकी हैं ।प्रख्यात पत्रकार रूबिका लियाकत, सुप्रीम कोर्ट की प्रसिद्ध एडवोकेट तथा राष्ट्रीय जन जागरण अभियान की संयोजिका सुबुही खान, हाई कोर्ट नैनीताल की चीफ जस्टिस, अमिताभ बच्चन, महामहिम राज्यपाल उत्तराखंड जैसी बड़ी हस्तियां डॉ. सैनी की अंग्रेजी काव्य लेखन की प्रशंसा लिखित रूप में कर चुके हैं।"