पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में सड़कों पर उतरा वैश्य समाज
शिप्रा अग्रवाल/नीरज अग्रवाल
हरिद्वार। 18 मार्च 2025 दिन मंगलवार को श्री अग्रसेन चौक देवपुरा हरिद्वार पर पंचपुरी हरिद्वार की समस्त वैश्य संस्थाओं द्वारा पूर्व मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थन में अपना आक्रोश प्रकट करते हुए विरोध प्रदर्शन किया गया तथा मांग की गई कि प्रेमचंद अग्रवाल जी को जल्द से जल्द उत्तराखंड सरकार कैबिनेट में वापस लिया जाए जिससे समाज का सम्मान भी बरकरार रहे इस संबंध में मान्य राजपाल जी को संबोधित कर एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट हरिद्वार को दिया गया जिसमें श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी को पुनः कैबिनेट मंत्री के रूप में सुशोभित कर पूरे समाज का सम्मान किया जाने की बात कही गई है।
उत्तराखंड सरकार में अपने तथाकथित बयान पर चंद लोगों द्वारा सभी वैश्य समाज के लोगों को टारगेट करते हुए जो बयान बाजी हुई है जिस कारण से भारी दवाव के चलते कैबिनेट मंत्री श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस्तीफा दिया उसकी संपूर्ण वैशय समाज कड़े से कड़े शब्दों में निंदा करता है उत्तराखंड सहित पूरे देश में वैश्य समाज राजस्व की बहुत बड़ी धूरी है और हमेशा से सरकारों को सहयोग करता रहा है श्री प्रेमचंद अग्रवाल जी के बयान को जिस प्रकार तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया और कुछ लोगों द्वारा बेवजह बवंडर कर तूल दिया गया यह अत्यंत निंदनीय है हालांकि प्रेमचंद अग्रवाल इसके लिए खेद भी प्रकट कर चुके हैं।
इस अवसर पर पराग गुप्ता अरविंद अग्रवाल श्रवण गुप्ता सूयश अग्रवाल प्रदीप बृजवासी अनुज गोयल अशोक अग्रवाल मनोज पीके बंसल प्रदीप मेहता संजय गुप्ता ज्वालापुर नितिन मंगल रुपेश गोयल विपुल गोयल ओमकार जैन श्रवण गुप्ता आशीष मेहता दिनेश गुप्ता गगन गुप्ता प्रदीप गुप्ता योगेश आर्य मनीष गुप्ता अजय गोयल रविंद्र गोयल अवनीश गोयल गौरव मोदी प्रतीक गुप्ता नामित गोयल विपिन गुप्ता ज्वालापुर मुकेश गोयल कनखल राजीव गुप्ता वेद प्रकाश गुप्ता मनोज अग्रवाल प्रवेश गुप्ता रवीश जैन निकुंज गुप्ता मानिक गोयल राजीव गुप्ता मांगेराम आदेश गुप्ता सौरभ गोयल मोहित गुप्ता संदीप मेहता ज्वालापुर रविंद्र गोयल आशीष गुप्ता दीपक बंसल इशांत सिंगल अजय गोयल शैलेश गुप्ता निश्चल गुप्ता संजीव अग्रवाल रजनीश गोयल पवन कुमार जैन पल्लव मित्तल वंदना गुप्ता विपिन गुप्ता आदि वरिष्ठ एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।