मसूरी के स्कूल में छात्र की मौत का बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने लिया संज्ञान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
राजीव चंदन
मसूरी। वाइनबर्ग एलेन में छात्र की मृत्यु की दुखद घटना का उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग की अध्यक्ष, डॉ. गीता खन्ना ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी, देहरादून को निर्देश दिए हैं कि एक मेडिकल टीम का गठन किया जाए। यह टीम बच्चे के डूबने और उसके तत्पश्चात दी जाने वाली प्राथमिक चिकित्सा (फर्स्ट एड) एवं अन्य सुविधाओं की जांच करेगी। साथ ही, अस्पताल में ऑक्सीजन की उपलब्धता, सुरक्षा कर्मियों, लाइफ गार्ड्स की तैनाती एवं उनमें प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड), लाइफ सपोर्ट और सीपीआर देने की क्षमता का भी मूल्यांकन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून एवं जिला अधिकारी, चीफ मेडिकल ऑफिसर एवं मुख्य शिक्षा अधिकारी देहरादून को संपूर्ण मामले की जांच कर विस्तृत आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। १५ तारीख़ को मुख्यमंत्री के आदेश के उपरांत भी इस विद्यालय ने छुट्टी नहीं दी थी इसके लिए अधिकारियों ने जा कर विद्यालय को बंद कराया।
यह स्मरणीय है कि पिछले वर्ष हल्द्वानी के एक विद्यालय के छात्र की बरेली के पार्क में डूबने से मृत्यु हो गई थी। इस घटना के बाद आयोग ने सरकार को पत्र लिखकर शिक्षा विभाग एवं पर्यटन विभाग को सूचित किया था कि सभी एडवेंचर स्पोर्ट्स स्थलों एवं विद्यालयों में कम से कम 30% स्टाफ को सीपीआर प्रशिक्षण प्राप्त होना अनिवार्य किया जाए, ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में वे केवल बच्चे को लेकर भागने के बजाय त्वरित उपचार प्रदान कर सकें।