ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने देवभूमि पर्यटन महासम्मेलन का किया आयोजन
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। आज 18 मार्च को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिरला कैम्पस में प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा देवभूमि पर्यटन महासम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सबसे प्रथम जनरल कोऑर्डिनेटर बी.के.शैली बहन ने ब्रह्माकुमारी संस्था का परिचय देते हुए कहा कि जिस तरह से नई आध्यात्मिक कार्य करते हुए न सिर्फ अपने आप को अपने परिवार को बल्कि संपूर्ण विश्व का उत्थान कर रही है इसी तरह ब्रह्माकुमारी की बहने समर्पित रूप से मानवता के उत्थान के लिए समर्पित रूप से कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर मुख्य वक्ता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कमलेश दीदी नेशनल कोऑर्डिनेटर पर्यटन प्रभाग ब्रम्हाकुमारी ने कहा कि मुस्कान चेहरे की सुंदरता है। चेहरे की मुस्कान हमारे चारों तरफ पॉजिटिव वाइब्रेशंस फैलाती है। जब कोई व्यक्ति हमारे पास थका हुआ यात्री आता है। तुम मुस्कान मुस्कान के साथ मिलते हैं तो उसकी थकान मिट जाती है। हम कोई कार्य स्ट्रेस,सुस्ती और स्वार्थ से करते हैं तो चेहरे में मुस्कान नहीं होती है। जीवन में अनेक मुश्किल परिस्थितियां आती है उन परिस्थितियों में भी हमें कैसे मुस्कुराते हुए सामना करना है या हमें सीखना है चेहरे पर भाव हमारे तन पर पहने कपड़ों से भी अधिक महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि 6 बातों को ध्यान में रखते हुए हम मुस्कुराते हुए सेवा कर सकते हैं। सद्भावना विनम्रता नम्रता हर्षितमुखक्ता एवं सत्यता जिसके साथ हम काम करते हैं उनका भी ध्यान रखना। चाहिए या सोचने की वजह मुझे लेना क्या इसके बजाय मुझे देना क्या है,यह सोचना होगा। हर एक के प्रति सम्मान की भावना उनकी प्रशंसा करना रहेंगी भावना रखना होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्यामवीर सिंह सैनी राज्य मंत्री उत्तराखंड सरकार ने कहा कि भारत की संस्कृति पूर्व से ही प्रधान रही है किंतु जब से हमने अपनी संस्कृति सभ्यता और संस्कारों को छोड़ा है तब से हम गुना हुए हैं। नारी सशक्तिकरण का जो उदाहरण हमें ब्रह्माकुमारी संस्था में मिलता है ऐसा कोई दूसरा उदाहरण पूरे विश्व में नहीं है हमें संकल्प लेना होगा कि भारत को विश्व गुरु बनाना है। उन्होंने आगे कहा कि हमें स्वच्छता पर पूरा ध्यान देना होगा तभी उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इस अवसर पर गढ़वाल विश्वविद्यालय की कुल सचिव प्रोफेसर राकेश ढोड़ी ने कहा कि खुश रहना एक कला है जो खरीदी नहीं जा सकती यह अंदर से आती है। उन्होंने कार्यक्रम में पधारने पर विश्वविद्यालय की तरफ से सभी का स्वागत और धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि पुणे के सुप्रसिद्ध दार्शनिक राहुल सांकृत्यायन की बात करते हुए कहा कि जब हम डेढ़ लाख किलोमीटर और 10000 किताबें जब हम पढ़ लेते हैं तब हम एक समझदार व्यक्ति बनते हैं। पर्यटन के लिए जीतना जरूरी यात्रा करना है उतना ही जरूरी पढ़ना भी है। उन्होंने कहा कि तीर्थाटन और पर्यटन में अंतर समझना होगा हमारे चार धाम की पवित्रता और गरिमा मर्यादा को बनाए रखना चाहिए। अति विशिष्ट अतिथि संदीप साहनी अध्यक्ष उत्तराखंड होटल एसोसिएशन ने कहा कि उत्तराखंड में 7 करोड़ पर्यटक हर वर्ष आते हैं हम जितनी ज्यादा दिल से उनकी सेवा करेंगे उतने ज्यादा रोजगार और आमदनी हमारी बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था पूरी तरह पर्यटन पर निर्भर है और विशेष तौर से पहाड़ में हजारों पर्यटक आते हैं जो हमें रोजगार देते हैं। उन्होंने कहा कि जब हम अपने पर्यावरण को स्वच्छ रखेंगे और जंगलों को हरा भरा रखेंगे नदियों को साफ सुथरा रखेंगे तब ही हम पर्यटकों को हर सुविधा प्रदान करेंगे और उत्तराखंड को टूरिज्म के क्षेत्र में और विकसित कर पलायन को भी रोकना होगा। इस अवसर पर चारधाम होटल एसोसिएशन के सचिव प्रतिक कर्नवाल ने कहा कि अतिथि देवो भव के मंत्र को सत्कार करते हुए हमें पर्यटकों को और अधिक सुविधाएं प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी द्वारा बुलाए जाने पर अपनी प्रशंसा व्यक्ति की और कहा कि ब्रह्मकुमारी के द्वारा इस तरीके के आइटम पर्यटन को बढ़ावा देने में बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय सर्कल निर्देशक बी.के मेहर चंद ने कहा कि जो मनुष्य दिल से सेवा करता है उसे खुशी अपने आप प्राप्त होती है हर धर्म में खुशी के साथ सेवा करने की बात समझाई गई है। उन्होंने कहा कि 84 लाख योनियों में केवल मनुष्य योनि ही ऐसी है जो मुस्कुरा सकती है या वरदान परमात्मा द्वारा मनुष्यों को ही प्राप्त है और आज ही मुस्कुराहट हमारे लुप्त होती जा रही है। ब्रह्माकुमारी प्रशांति बहन मैं सभी को राज योग ध्यान के द्वारा मां की शांति की गहन अनुभूति कराई। कार्यक्रम में एनएसएस के छात्र छात्रों द्वारा बहुत सुंदर संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में होटल व्यवसायियों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम में मंच श्रीनगर सेवा केंद्र की प्रभारी संचालन ब्रह्माकुमारी नीलम बहन द्वारा किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी भोपाल चौधरी ने कार्यक्रम में पधारे अतिथियों,वरिष्ठ महानुभावों और शहर के गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में प्रो.जे.के.तिवारी,प्रो.राकेश नेगी,नरेश नौटियाल,अपल रतूड़ी,राजीव बिश्नोई,नीतीश ब्रह्माकुमार आदि लोग उपस्थित रहे।