उत्तराखण्ड स्वाभिमान मोर्चा की पौड़ी में चिंतन गोष्ठी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। 18 मार्च 2025 को उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की चिंतन गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन संस्कृति विभाग के पौड़ी ऑडिटोरियम में किया गया। उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार के नेतृत्व में तीसरे विकल्प की परिकल्पना के लिए मोहित डिमरी,त्रिभुवन सिंह चौहान,दिनेश चन्द्र मास्टर जी,लुसुन टोडरिया,पुष्पा रावत सहित उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा से जुड़े युवाओं द्वारा प्रदेश के 11 जनपदों में चिंतन गोष्ठीयों का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के इसी क्रम में आज युवाओं ने पौड़ी जिला मुख्यालय में जुटे पौड़ी जनपद के विभिन्न सामाजिक और राजनैतिक संगठनों से जुड़े व्यक्तियों से प्रदेश में तीसरे विकल्प के लिए रायशुमारी कर सलाह मशविरा किया गया और राजनीतिक विकल्प के तीसरे मोर्चे के लिए रणनीति तैयार की गई। गोष्ठी में जुटे व्यक्तियों ने प्रदेश में राजनीतिक लड़ाई के लिए तीसरे विकल्प की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा की।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक राम कंडवाल,सहसंयोजक सुदेश भट्ट,कुलदीप गुसाईं,नमन चंदोला,प्रवीन असवाल,नीकिता,रजनी,मनोज रावत,देवेन्द्र,हरीश शाह,सुनील,हिमांशु,प्रमोद काला,राजेंद्र सिंह बिष्ट,जगमोहन रावत,कुलदीप गुसाई,मनोज रावत,अंजुल,प्रवीन असवाल,देवेंद्र रावत,देवी प्रसाद गोदियाल,रविंद्र सिंह नेगी,हरीश चंद्र शाह,रजनी नेगी,पुष्पा रावत,दुर्गा देवी,संजय सिलस्वाल,हिमांशु रावत,कपिल रावत,यशपाल असवाल,जगमोहन रावत,दीपक रावत,संजय द्विवेदी,आशीष विश्नोई सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।