एलयूसीसी मामले में लोगों की पीड़ा का स्वास्थ्य मंत्री ने लिया संज्ञान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
देहरादून/श्रीनगर गढ़वाल। गढ़वाल क्षेत्र में एलयूसीसी द्वारा स्थानीय लोगों के साथ किये गये घोटाले को लेकर प्रदेश के स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने उत्तराखंड पुलिस से जल्द सीबीसीआईडी जांच कराने के निर्देश दिये है। उन्होंने डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ को स्थानीय लोगों की मांग पर जल्द जांच बैठाकर ठोस कार्यवाही के निर्देश दिये है। उद्योग व्यापार मंडल श्रीनगर द्वारा भी सहकारिता मंत्री से लोगों के साथ अन्याय करने वालों के खिलाफ ठोस कार्यवाही की मांग रखी। द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थ्रिफ्ट कोऑपरेटिव सोसायटी (एलयूसीसी) द्वारा गढ़वाल क्षेत्र में जगह-जगह मिनी बैंक की शाखाएं खोलकर लोगों को लालच देकर पैसा जमा कराया गया,जिसके बाद कंपनी लोगों के रूपये लेकर फरार हो गयी। उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी एवं पूर्व पालिका अध्यक्ष विपिन चन्द्र मैठानी ने लोगों के साथ हुए अन्याय को लेकर प्रदेश के सहकारिता एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से दून में पहुंचकर मुलाकात करते हुए जल्द फरार कंपनी के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई। कंडारी ने कहा कि उक्त मामले में प्रदेश के सहकारिता मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने मौके पर डीजीपी उत्तराखंड को बुलाकर एलयूसीसी के खिलाफ सीबीसीआईडी जांच कराने के निर्देश दिये है साथ ही कहा कि स्थानीय लोगों के साथ अन्याय करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा। कंडारी ने स्थानीय लोगों को न्याय दिलाने के लिए सहकारिता मंत्री सीबीसीआईडी जांच कराने पर आभार प्रकट किया है। कहा कि सहकारिता मंत्री द्वारा लगातार जनता की परेशानियों को समझते है और उन्हें हल कराने का पूरा प्रयास करते है। कहा कि श्रीनगर में एलयूसीसी के निवेशकों द्वारा गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी एवं कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत से वार्ता की थी,जिसमें भी जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है। कंडारी ने कहा कि कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सिखने के लिए लोगों को मोहरा बना रहे है। जो कि उचित नहीं है। लोगों को सरकार को भरोसा जताना चाहिए।