दुग्ध उत्पादन व्यवसाय कर खुद को आत्मनिर्भर एवं सशक्त करें महिलाएं - आरती भंडारी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। 18 मार्च 2025 को आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ श्रीनगर के तत्वाधान में महिला डेयरी विकास विभाग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि श्रीनगर नगर निगम की मेयर आरती भण्डारी का आंचल दुग्ध उत्पादन सहकारी एवं महिला डेयरी समिति एवं समस्त दुग्ध समितियों से जुड़ी महिलाओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर मेयर आरती भण्डारी ने कहा कि महिला डेयरी श्रीनगर की प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि महिला पशुपालकों को प्रेरित करने के साथ-साथ हर संभव मदद भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि महिलाएं दुग्ध व्यवसाय के जरिए न केवल आर्थिक रूप से स्वावलंबी बन सकती हैं बल्कि पलायन को रोकने में भी मददगार साबित हो सकती है। इस अवसर पर आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ के प्रधान प्रबंधक श्रवण कुमार शर्मा ने कहा कि महिलाओं को डेयरी व्यवसाय में सशक्त बनाने के लिए गंगा गाय महिला डेयरी योजना और अन्य योजनाओं के माध्यम से दुग्ध उत्पादन में वृद्धि और आय में सुधार के लिए प्रयास किया जा रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के तहत डेयरी व्यवसाय में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए महिला सहकारी समितियां आर्थिक रूप से मजबूत और शक्तिशाली बने। इस मौके पर सहायक प्रबंधक कमलेश राणा ने बताया कि किसानों को स्वच्छ दुग्ध उत्पादन पशु प्रबंधन और टीकाकरण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। और उन्होंने बताया कि दुग्ध उत्पादन और पशुपालन में ग्रामीण महिलाओं की आमदनी बढ़ाने और सामाजिक सांस्कृतिक बाधाओं का भी तोड़ने एक जरिया बन रहा है। इस अवसर पर महिला डेयरी सुपरवाइजर सरोजनी कैन्तुरा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं गाय भैंस पालकर दुग्ध उत्पादन के जरिए आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकती हैं। महिला डेयरी विकास विभाग इस कार्य के लिए ग्रामीण महिलाओं को हर संभव प्रोत्साहन दे रहा है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और किसान उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कार्यक्रम में गढ़वाल आंचल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ श्रीनगर की प्रधान प्रबंध के श्रवण कुमार शर्मा,सहायक प्रबंधक कमलेश राणा,महिला डेयरी सुपरवाइजर सरोजनी कैन्तुरा,सुनीता चंदोला,पार्षद कुसुमलता देवी,वरिष्ठ प्रशिक्षिका महिला डेयरी,लक्ष्मी रतूड़ी,विकासखंड खिर्सू,कोट,कीर्तिनगर महिला डेयरी समिति की महिलाएं एवं आदि लोग मौजूद रहे।