राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल को बैटरी रिक्शा यूनियन ने दी बधाई


सबसे तेज प्रधान टाइम
तेगसिह नारंग
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य महिला आयोग की दोबारा अध्यक्षा मनोनीत होने पर कुसुम कंडवाल को हरिद्वार पोस्ट ऑफिस बैटरी रिक्शा यूनियन के प्रधान देवा ठाकुर ने प्रधान धर्मेंद्र प्रधान जाकेश गिरी प्रधान सर्वेश भाई प्रधान भारत पंजवानी प्रधान मोनू प्रधान पवन अरोड़ा सहित अपनी सभी टीम के साथ बधाई दी।
इस अवसर पर रामझूला के पूर्व पार्षद गजेंद्र नगर मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भाजपा नेता रामवीर मौजूद रहे।
You Might Also Like...