ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के तहत चिन्मय डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने निकाली जन जागरूकता रैली
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। नशा मुक्त भारत तथा ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत चिन्मय डिग्री कॉलेज,हरिद्वार के छात्र-छात्राओं द्वारा आज दिनांक 19 मार्च को एक जन जागरण रैली का आयोजन किया गया। यह रैली महाविद्यालय से शुरू होकर महाविद्यालय के सामने लगने वाले पीठ बाजार से होते हुए पूरे शिवालिक नगर में निकाली गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने पीठ बाजार के व्यापारियों को किसी भी प्रकार का नशा न करने हेतु जागरूक किया।
इस रैली को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0आलोक अग्रवाल द्वारा संबोधित किया गया तथा नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया ।डॉ0मनीषा द्वारा नशे के दुष्प्रभाव पर चर्चा की गई ।नशा मुक्ति प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी डॉ०प्रदोष कुमार शर्मा ने बताया कि महाविद्यालय के कर्मचारी श्री राजवीर जी द्वारा 1 वर्ष पहले धूम्रपान का त्याग कर दिया है जो महाविद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है।श्री राजवीर जी ने अपने उदबोधन में छात्र-छात्राओं को बताया कि अब वह बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं है।
महाविद्यालय के एंटी ड्रग सेल के नोडल अधिकारी डॉ०प्रदोष कुमार शर्मा तथा सदस्य सुरभि गुप्ता,रवि तिवारी द्वारा छात्र-छात्रा को नशा न करने हेतु शपथ दिलाई गई। महाविद्यालय के समस्त छात्र-छात्राओं, प्राचार्य, शिक्षकगणों व गैर शिक्षक कर्मचारी ने बड़ी संख्या में एकत्र होकर उत्तराखंड को नशा मुक्त करने हेतु जन जागरण रैली निकाली। इस रैली को सफल बनाने में महाविद्यालय के लगभग 2५० छात्र- छात्राओं तथा स्टाफ के सदस्यों डॉक्टर स्वाति शुक्ला ,सुरभि गुप्ता, डॉक्टर मधु शर्मा ,श्री संतोष कुमार , मैडम निवेदिता, श्री कमल मिश्रा, श्री सुशील कुमार श्री राजवीर ,श्री राजेश कश्यप , श्री कृष्ण पाल इत्यादि ने अपना सहयोग दिया।