भाजपा नेताओं ने जनता को पर्वतीय और मैदानी में बांटने का काम किया - कपिल जौनसारी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
अंकित नौटियाल
हरिद्वार। उत्तराखंड में अपने राजनैतिक लाभ के लिए नेताओं ने जो पहाड़ और मैदान के लोगों में जो दरार उत्तपन्न की हैं वो भविष्य के लिए नुकसानदायक साबित होंगी कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की भाजपा के नेताओं ने उत्तराखंड में अपनी राजनीति क़ो बढ़ाने के लिए उत्तराखंड के लोगों क़ो भ्रमित करने का काम किया हैं जिसके कारण भाजपा के नेताओं ने पहाड़वाद और मैदानवाद कर लोगों क़ो आपस में बंटवाकर लड़ाने का काम किया हैं जौनसारी ने कहा की भाजपा के नेताओं क़ो बेतुके बयान नहीं देने चाहिए जिससे की कोई विवाद उत्पन्न ना हो सके और अपने पद के साथ साथ सदन की गरिमा का भी ध्यान रखना चाहिए यदि शहरी विकास मंत्री जनता से सार्वजनिक माफ़ी मांगते तो शायद इन्हे इस्तीफा देने की नौबत नहीं आती।
विधानसभा अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित सुबोध उनियाल क़ो भी अपने पद से जल्द इस्तीफा देना चाहिए जिससे की देव भूमि उत्तराखंड में किसी भी प्रकार का माहौल ख़राब न हो सके।
कपिल शर्मा जौनसारी ने कहा की जनता क़ो समझना चाहिए की राजनीती के चककर में हम आपसी सौहार्द भाईचारे क़ो क्यों ख़राब करें जौनसारी ने स्पष्ट कहा की पहाड़ हमारा घर हैं और मैदान हमारे घर का आँगन हैं तो घर का व्यक्ति अपने आँगन में सबके साथ मिलजुलकर रहें।