ब्रह्मपुरी में बिजली के खम्भे को लेकर विवाद की स्थिति,माया कश्यप ने की खम्भा हटाने की मांग
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार,19 मार्च। ब्रह्मपुरी मां मनसा देवी रोड पर श्रीमती माया कश्यप पत्नी श्री राजकुमार कश्यप के घर के सामने बिजली का खम्बा लगाने को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है सामने की तरफ वह बरसाती नाला है जो पिछले वर्ष बरसात के दौरान उफान भरकर चला था तथा काशीपुर के सभी नीचे के भाग में एक-एक मंजिल पानी से भर गई थी ऐसी स्थिति में अगर किसी के घर के समीप बिजली का खम्बा होता है तो वह ऐसी स्थिति में करंट का कारण होने से किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है श्रीमती माया कश्यप ने अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग से घर के पास से खंबा दूर लगाने की मांग की है तथा एक प्रार्थना पत्र दिया है कि उसके घर के सामने से खंबा दूर किया जाये ताकि आसपास में कोई घटना घटित न हो पाये पूर्व में यह खंबा किसी दूसरे पड़ोसी के घर के समीप था विद्युत विभाग ने जबरन माया कश्यप के घर के बाहर खंबा गाढ़ दिया जिसको लेकर विरोध है।