सिमरन नेगी को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल करने पर किया गया सम्मानित
सुनील सोनकर
हरिद्वार। महात्मा योगेश्वर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मसूरी की इंटर विज्ञान वर्ग की छात्रा सिमरन नेगी ने विद्या भारती संस्कृति शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित अखिल भारतीय भारतीय छात्र निबंध प्रतियोगिता 2024-25 में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सिमरन नेगी की इस उपलब्धि पर विद्यालय सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें उन्हें प्रथम स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार एवं पुरस्कार की धनराशि व प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने मॉ शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्चना किये ।इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज रयाल ने छात्रा सिमरन नेगी को प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सिमरन नेगी ने इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य व विद्यालय का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार वर्षभर होने वाली प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र छात्राएं उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं, जिसमें शारीरिक, बौद्धिक, आदि प्रतियोगिताओं से छात्र छात्राओं का समग्र एवं सर्वांगीण विकास होता है। प्रधानाचार्य रयाल एवं समिति के पदाधिकारियों ने छात्रा सिमरन नेगी को प्रमाण पत्र एवं धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया।
इस मौके पर मदन मोहन शर्मा, शैलेंद्र कर्णवाल, मनमोहन कर्णवाल सहित विद्यालय के समस्त आचार्य मौजूद रहे।