मसूरी के खेल प्रशिक्षक सेमुएल चंद्र राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर रेफरी करेंगे प्रतिभाग
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी सेंट लारेंस हाई स्कूल के खेल प्रशिक्षक सेमुएल चंद्र का ग्वालियर मध्य प्रदेश में होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में बतौर रेफरी प्रतिभाग करेंगें। आगामी 23 अप्रैल से 26 अप्रैल तक ग्वालियर मध्य प्रदेश के अटल बिहारी बाजपेई टेक्निकल सेंटर के स्टेडियम में होने वाली पारसील राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में में मसूरी के सेंट लारेंस हाई स्कूल के खेल प्रशिक्षक सेमुएल चंद्र का टेक्निकल ऑफिशियल के रूप में चयन किया गया है। प्रतियोगिता में देश के आठ राज्यों की फुटबॉल टीमें प्रतिभाग करेंगी। उक्त प्रतियोगिता आईबीएफएफ के द्वारा आयोजित की जा रही है। सेमुएल चंद्र की इस उपलब्धि पर सेंट लॉरेंस हाई स्कूल में खुशी की लहर है वहीं शहर के खेल प्रेमियों में भी उनकी इस उपलब्धि को मसूरी के लिए गौरव बताया है। बता दे कि सैमुअल चंद्रा मसूरी के एक प्रमुख खेल और सांस्कृतिक व्यक्तित्व हैं। वे सेंट लॉरेंस हाई स्कूल में खेल प्रशिक्षक और अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी के रूप में कार्यरत हैं। जनवरी 2024 में, उन्होंने थाईलैंड में आयोजित वीडब्लूएफएफ वर्ल्ड कप फुटबॉल प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व किया। सैमुअल चंद्रा का मानना है कि वर्तमान में बच्चे मोबाइल और सोशल मीडिया पर अधिक समय व्यतीत करते हैं, जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा आती है। मसूरी में आयोजित होने वाली खेल प्रतियोगिताएं बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने और राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने के अवसर प्रदान करती हैं, जिससे उनकी क्षमताओं में सुधार होता है।