मसूरी को आगामी पर्यटन सीजन के लिए तैयार करने को एसडीएम ने की बैठक
सुनील सोनकर
देहरादून। पहाडों की रानी मसूरी को अगामी पर्यटन सीजन को लेकर तैयार और व्यवस्थित किये जाने को लेकर एसडीएम मसूरी अनामिका सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ मसूरी एसडीएम कार्यालय में और सभी अधिकारियों को पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले सभी कार्यो को पूरा करने की निर्देश दिए। एसडीएम मसूरी ने कहा कि आगामी पर्यटन सीजन को लेकर मसूरी को व्यवस्थित किया जाने को लेकर कार्य शुरू कर दिये गए है मसूरी के राष्ट्रीय राजमार्ग लोग निर्माण और नगर पालिका के अधीन आने वाली सभी सड़कों को दुरुस्त करने के साथ ड्रेनेज सिस्टम को भी व्यवस्थित किया जाने निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को माल रोड पर गोल्फ कार्ट को व्यवस्थित तरीके से संचालित करने के साथ उनके रूट तय करने के निर्देश दिए हैं। एसडीएम मसूरी ने बताया कि मसूरी में पेयजल की दिक्कत ना हो जिसको लेकर उनके द्वारा गढवाल जल संस्थान के अधिकारियांे को पेयजल संबधित सभी कार्य करने के साथ पानी का सही तरीके से डिस्ट्रीब्यूषन करने के निर्देष दिये गए है। एसडीएम मसूरी में बताया कि कई लोग बिना प्रषासन के अनुमति के माल रोड को लुकसान पहुचाते हुए कटिंग का काम कर रहे है जिससे मालरोड में कई जगहो सडक क्षतिग्रस्त हो रखी है जिससे लोगों को भारी परेषानियों का सामना करना पडता है जिसको देखते हुए उन्होने बिना प्रशासन की अनुमति के मालरोड में किसी प्रका की कटिंग ना करने के निदेष दिये गए है। उन्होने बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना प्रषासन के अनुमति के सड़क की कटिंग करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ शक्ति कानून में कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि मसूरी में अत्यधिक टैक्सी होने के कारण अव्यवस्था बन रही है जिससे लोगों को काफी दिक्कत आ रही है ऐसे में उनके द्वारा सभी टैक्सर औन उनकी पार्किग की व्यवस्था को लेकर परिवहन विभाग के अधिकारियों को सभी मसूरी में सचालित टैक्सियों को लेकर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देष दिये। उन्होने कहा कि जो भी टैक्सी संचालक नियमों का उल्लंघन और निर्देशों का पालन करते हुए नही पाया गया तो उसके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि तय समय पर सभी कामों को पूरा कर ले व लापरवाही करने पर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी।
इस मौके पर नगर पालिका अधिशासी अधिकारी तनवीर सिंह मारवाह, होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, सचिव अजय भार्गव, व्यापार संघ अध्यक्ष रजत अग्रवाल, जगजीत कुकरेजा, आरएन माथुर, राज कुमार, जल संस्थान के अधिशासी अभियंता अमित कुमार, सहायक अभियंता विजय कुमार, एएई अमित कुमार, एसएसआई कृष्ण कुमार, सहायक अभियंता लोनिवि राजेंद्र पाल, अवर अभियंता यूपीसीएल, अवर अभियंता जल निगम अमन पंत, टीटीओ श्वेता रौथाण, पर्यटन अधिकारी सीमा नौटियाल, शानू वर्मा, नागेंद्र उनियाल आदि मौजूद रहे।