घाटों को जलविहीन कर श्रद्धालुओं की आस्था को चोट पहुंचा रहा सिंचाई विभाग - सुनील सेठी
सचिन शर्मा
हरिद्वार। महानगर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष सुनील सेठी ने करोड़ों भक्तों की आस्था मोक्षदायिनी मां गंगा की अविरल धारा के साथ छेड़छाड़ गंगा जी में होते अनावश्यक कार्य गंगा जी में डलते प्रदूषण को देखते हुए भी चुप्पी साधे जिम्मेदार सिंचाई विभाग के खिलाफ आज घाट पर बैठकर सांकेतिक रूप से रोष जताया। ओर विभाग के खिलाफ प्रधानमंत्री को लिखा पत्र मेल के माध्यम से पी एम ओ ऑफिस भेजते हुए सुनील सेठी ने बताया कि उतरी हरिद्वार में लाखो गंगा भक्त श्रद्धालु स्नान करने आते है उसके साथ ही मोक्ष द्वार शमशान घाट भी इधर होने से यहां हजारों लोगों का आवागमन होता है लेकिन दुर्भाग्य कि बात है कि सर्वानंद से लेकर हरकी पोड़ी तक इस मार्ग घाट पर पिछले कई महीनों से घाटों को जलविहीन कर उनमें प्रदूषण कर गंगा मां की आस्था पर चोट पहुंचाई जा रही है घोड़े खच्चर गंगा जी में उतरकर उसे विषैला कर रहे है गंदा पानी गंगा जी में गिर रहा है और साफ जल जिम्मेदार विभाग द्वारा अविरल धारा से छेड़छाड़ कर रोका जा रहा है जो निन्दनीय है जिससे लाखों श्रद्धालुओं का मन दुखी होता है आस्था के साथ होता खिलवाड़ जिम्मेदार विभाग की लापरवाही है जिनके खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए। पंडित मोहन लाल गौड़ एवं समाजसेवी राजेंद्र कश्यप ने कहा कि दशहरे से दीपावली के समय गंगा बंदी का प्रावधान विभाग द्वारा है तो इस समय गंगा की धारा रोक क्यों श्रद्धालुओं की आस्था पर ठेस पहुंचाई जा रही है।जिससे मां गंगा को कष्ट होता है क्योंकि मां गंगा को जीवित का दर्जा देते हुए कोई भी अनावश्यक वस्तु गंदगी डालने की इजाजत नहीं है तो फिर कैसे ये गंदगी प्रदूषण गंगा की में गिर रहा है और विभाग मोन है। भूदेव शर्मा एवं एस एन तिवारी ने कहा कि भागीरथी बिंदु जब से बना है तब से इन घाटों पर जल की धारा कम करकर दूसरी तरफ बांट दी गई जो शुरुवात में कम अब बड़ी समस्या बन गई जिसका नुकसान मां गंगा के आचमन से भी श्रद्धालुओं को वंचित रहकर चुकाना पड़ रहा है इसके लिए विभाग को तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने की जरूरत है। सुनील सेठी ने देश के प्रधानमंत्री से करोड़ों भक्तों की आस्था मां गंगा की अविरल धारा के साथ छेड़छाड़ करने वाले जिम्मेदार विभाग के खिलाफ कार्यवाही करते हुए इन घाटों पर उचित जलधारा की मांग की। इस अवसर पर मुख्य रूप से विजेंद्र कुमार, भोला श्रीवास्तव, रमन सिंह, राजेश रतूड़ी, नंदकिशोर पांडे, अनिल कोरी,अवकाश रस्तोगी, सचिन अग्रवाल, नीरज, चंद्रपाल, लक्की तनेजा, मुकेश कालोनी, मुन्ना, चंद्रपाल सिंह, सुनीता, गीता , सीता रानी, संगीता कुमारी, उषा रानी, पवन पांडे, राजू जोशी, आशीष अग्रवाल ,राहुल शर्मा उपस्थित रहे।