निकाय कर्मचारी संगठनों ने किया हरिद्वार के नवनियुक्त नगर आयुक्त का स्वागत
सचिन शर्मा
हरिद्वार । नवनियुक्त नगर आयुक्त नगर निगम हरिद्वार से उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में भारतीय मजदूर संघ, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस रजिo ट्रेड यूनियन (अराजनीतिक) उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ आदि मोर्चा के पदाधिकारियो ने अटल विहारी गेस्ट पहुंचकर नगर आयुक्त का पदभार ग्रहण करने पर पुष्प ग़ुच्छ देकर शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया तथा हरिद्वार शहर की सफाई व्यवस्था एवं विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
मोर्चा के पदाधिकारी में सुरेंद्र तेश्वर,राजेंद्र श्रमिक,आत्माराम बेनीवाल,प्रवीण तेश्वर,पर्यावरण पर्यवेक्षक एकता परिषद के अध्यक्ष,सलेकचंद,महामंत्री बलराम चोटेंला,अजय कुमार कोषाध्यक्ष,दीपक तेश्वर,राजेश खैरवाल,कुलदीप कांगड़ा, प्रदीप खैरवाल,किशोर गौड,मनोज छाछर,प्रवीण बेगडा,लवकेश चंचल,कपिल,जुगनू कांगड़ा आदि शामिल थे।