राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का उच्च शिक्षा सचिव ने किया शुभारंभ
मनन ढींगरा
देहरादून। 20 मार्च 2025 राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मालदेवता रायपुर में दो दिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ हर्षोल्लास के साथ किया गया ।
वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का शुभारंभ वॉलीबॉल खेल के साथ हुआ ।
सचिव उच्च शिक्षा ,उत्तराखंड शासन, डॉ.रंजित सिंहा ने रिबन काटकर तथा प्रथम सर्विस देकर खेल के विधिवत प्रारंभ की घोषणा की । क्रीड़ा प्रभारी डॉ. शैलेन्द्र सिंह ने सचिव उच्च शिक्षा ,निदेशक उच्च शिक्षा तथा प्राचार्य महाविद्यालय से टीम के सदस्यों का परिचय कराया ।
सचिव उच्च शिक्षा डॉ. रंजित सिंहा निदेशक उच्च शिक्षा.प्रो.अंजू अग्रवाल तथा प्राचार्य महाविद्यालय प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को खेल भावना का परिचय देते हुए सकारात्मकता के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया ।
आज दिनांक 20 मार्च 2025 को वॉली बॉल “ बालक वर्ग” ,खो -खो,बालिका वर्ग, कबड्डी बालक एवं बालिका वर्ग,शतरंज बालक एवं बालिका वर्ग प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई ।
वॉली बाल प्रतियोगिता मे टीम “ए “के खिलाड़ी हिमांशु,रितिक,शिवांश,दिशान्त,अमन,
रितेश अमर खटाना 2-1 से विजयी रहे रेफरी की भूमिका का निर्वहन डॉ.सुमन गुसाईं ने किया ।
शतरंज के बालक वर्ग में सूरज देवराड़ी तथा बालिका वर्ग में आयुषी नरवाल विजेता बने ।शतरंज प्रतियोगिता में प्रो.सविता वर्मा,डॉ.सरिता तिवारी तथा डॉ.रामचन्द्र नेगी द्वारा निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया गया ।
खो खो बालिका वर्ग मोनिका की लीडर शिप में टीम बी विजयी रही ।टीम बी मे मोनिका,मनीषा,अंजिता,कल्पना,स्वर्णा,शीतल नेगी,शिवानी रमोला,आयुषी नरवाल अंशिका सोलंकी ने प्रतिभाग किया ।खो -खो प्रतियोगिता में डॉ.योगेश चन्द्र नैनवाल तथा सुश्री रीना ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया ।
बालिका वर्ग में कबड्डी में टीम ए विजेता बनी ।टीम ए मे अंशिका सोलंकी,मोनिका,आयुषी नरवाल,मनीषा,शिवानी रमोला,शिवानी नेगी,अंजिता ने प्रतिभाग किया ।
बालक वर्ग में टीम ए विजयी रही ,जिसमे शशांक,शेखर,प्रकाश निराला,राहुल नेगी,दिशांत कुमार,हर्ष पाल ने प्रतिभाग किया ।श्रीमती रेखा चमोली तथा डॉ.कमल आर्य ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया ।
प्राचार्य महाविद्यालय प्रो.विनोद प्रकाश अग्रवाल ने क्रीड़ा प्रभारी डॉ.शैलेन्द्र सिंह एवं सदस्यों डॉ.अनीता चौहान,.डॉ.डिंपल भट्ट, डॉ.योगेश चन्द्र नैनवाल, श्रीमती रेखा चमोली,डॉ.सुमन गुसाईं,डॉ.लीना रावत को कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए बधाई दी ।