भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने किया नवनियुक्त जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा का स्वागत
सलीम अब्बासी
हरिद्वार। 20 मार्च 2025 को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के जिला कार्यालय में अल्पसंख्यक मोर्चा हरिद्वार की ओर से नवनियुक्त जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा का भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष एज़ाज़ हसन ने की। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान आशुतोष शर्मा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की तैयारियों और रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि चुनावी लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संगठनात्मक एकता और कार्यकर्ताओं की निष्ठा अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे मिलकर काम करें और जनता के बीच पार्टी के संदेश को प्रभावी ढंग से पहुंचाएं।
एज़ाज़ हसन ने इस अवसर पर कहा कि अल्पसंख्यक मोर्चा पार्टी के लक्ष्यों को प्राप्त करने में पूरी तरह से सहयोग करेगा। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति निष्ठावान कार्यकर्ता ही संगठन की ताकत होते हैं और उन्हें आगे लाने की आवश्यकता है।
इस कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने आगामी चुनावों में भाजपा की जीत के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। पार्टी के नेताओं ने कहा कि हरिद्वार जिले में भाजपा की मजबूत उपस्थिति और जनसमर्थन को देखते हुए आने वाले चुनावों में पार्टी की जीत निश्चित है।
इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने आशुतोष शर्मा को उनके नए पद पर शुभकामनाएं दीं और कहा कि उनके नेतृत्व में पार्टी नई ऊंचाइयों को छुएगी।
भाजपा हरिद्वार के इस कार्यक्रम ने आगामी चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियों और जोश को स्पष्ट रूप से दर्शाया है।
इस अवसर पर अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारी महामंत्री नसीम सलमानी ,मोहसिन मंसूरी,उपाध्यक्ष मुरसलीन ठेकदार,गनी कसाना,मंत्री खुर्रम मलिक,शाइस्ता ख़ान,सदस्य मुस्तफा अंसारी,आई टी प्रभारी शाहरुख सलमानी ,सोशल मीडिया प्रभारी अब्दुल समी,मंडल अध्यक्ष शादाब आलम ,मासूम अन्सारी ,मंडल महामंत्री शाहनवाज शाह,,तौसीफ़ अंसारी,मेहरान प्रधान सलीम अब्बासी जिला मिडिया प्रभारी आदि मौजूद रहे।