उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ नें आरटीओ देहरादून कार्यालय में फिटनेस टेस्टिंग सेन्टर बंद करने का किया विरोध
सुनील सोनकर
देहरादून। उत्तराखंड टैक्सी मैक्सी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष सुंदर सिंह पवार ने संयुक्त आयुक्त परिवहन स एस.के. सिंह से मुलाकात कर उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा 16 दिसंबर 2022 को पारित अंतरिम आदेश के विरुद्ध आरटीओ देहरादून में फिटनेस सेंटर को बंद कर दिया है । उन्होने बताया कि भारत सरकार के नोटिफिकेशन के द्वारा शासन द्वारा ऑटोमेटिक वाहन फिटनेस टेस्टिंग सेन्टर डोईवाला लाल तप्पड़ एवं अन्य स्थानों में भेजे जाने के निर्देश दिए गए थे जिसके विरोध में उनके द्वारा उच्च न्यायालय नैनीताल में याचिका दायर की थी जिसकी सुनवाई करते हुए न्यायालय द्वारा ऑटोमेटिक वाहन फिटनेस टेस्टिंग सेन्टर डोईवाला लाल तप्पड़ एवं अन्य स्थानों में भेजे जाने पर अगली सुनवाई तक रोक लगा दी थी परंतु शासन द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए आरटीओ देहरादून कार्यालय में फिटनेस टेस्टिंग सेन्टर बन्द कर दिया है जिससे व्यावसायिक वाहनों को भारी परेशानियों का सामना करना पडेगा। सुंदर सिंह पवार ने शासन से आग्रह किया है कि उच्च न्यायालय के अंतरिम आदेश 14 मई 2025 तक है तब तक उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए आरटीओ देहरादून कार्यालय में फिटनेस टेस्टिंग सेन्टर को खोला जाये। उन्होने कहा कि अगर शासन द्वारा उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना की गई तो जल्द वह उच्च न्यायालय के दरवाजा खटखटायेगे। इस मौके पर विजय वर्धन डंडरियाल अध्यक्ष बस यूनियन देहरादून , दीपक भट्ट सचिव महासंघ , प्रदीप सिंह रावत मसूरी टैक्सी यूनियन संयोजक मौजूद थे।