मां चामुंडा देवी मंदिर पर भंडारा करने व कलश यात्रा ले जाने की अनुमति दिये जाने हेतु श्रद्धालुओं ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र
शिव प्रकाश शिव
हरिद्वार। 20 मार्च 2025 को मां चामुंडा देवी मंदिर ललिता तीर्थ सोनार कोठी पर नवरात्रों के महापर्व पर भक्तजनों द्वारा भंडारा किये जाने तथा कलश स्थापित किये जाने हेतु अनुमति प्रदान करने हेतु एक प्रार्थना पत्र उत्तराखंड प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भेज कर भक्तों को नवरात्र महापर्व पर वहां जाने की अनुमति प्रदान करने की मांग की है साथ ही प्रार्थना पत्र की एक प्रतिलिपि रेंजर वन विभाग हरिद्वार को अनुमति प्रदान किये जाने हेतु प्रेषित की श्री दिनेश शर्मा ने बताया की विगत कई वर्षों से वन विभाग के तानाशाह अधिकारी मां चामुंडा देवी में नवरात्रों के पर्व पर निकले जाने वाली कलश यात्रा को मां चामुंडा देवी मंदिर तक नहीं पहुंचने देते जिससे सनातन तथा हिंदुत्व की भावनाओं को भारी ठेस पहुंचती है यह हमारे लियें बड़े ही दुर्भाग्य की बात है जिस देश और प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार हो वहां वन विभाग के अधिकारी खुलेआम शोभा यात्रा को रोककर हर साल हिंदुत्व की भावनाओं को कुचलने का प्रयास करते हैं और प्रशासन सरकार आंख मूंद कर बैठे रहते हैं अपने देवी देवताओं की आराधना करना कोई अपराध नहीं है किंतु वन विभाग के तानाशाह अधिकारी हमारी भावनाओं को कुचलने से बाज नहीं आते भक्त जनों द्वारा आगामी दुर्गा पूजा का कार्यक्रम 30 मार्च 2025 से 6 अप्रैल 2025 तक मां चामुंडा देवी मंदिर में कलश स्थापित करने तथा भंडारे की अनुमति दिये जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड देहरादून तथा रेंजर वन विभाग हरिद्वार को प्रार्थना पत्र भेजकर अनुमति दिये जाने की मांग करने वालों में प्राचीन मां चामुंडा देवी उत्थान समिति के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शर्मा मंत्री सुनील शर्मा कोषाध्यक्ष संदीप नाथ नवीन शर्मा तोताराम रवि कोरी संजीव शर्मा हिमांशु नकला बंटी लव कुश गुलशन दीपांकर नामदेव सोनू ईश्वर चंद्र जगलाल शाह विनोद अंकित तेजपाल सहित अनेको भक्तों ने अनुमति प्रदान किये जाने की मांग की।