इग्नू अध्ययन केंद्र बिड़़ला परिसर गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर के समन्वयक बने प्रोफेसर प्रशांत कंडारी
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक के रूप में प्रोफेसर प्रशांत कंडारी अर्थशास्त्र विभाग को रीजनल सर्विसेज डिविजन,इग्नू नई दिल्ली द्वारा नियुक्ति प्रदान की गई। प्रोफेसर कंडारी ने कल दिनांक 19 मार्च 2025 को अध्ययन केंद्र के समन्वयक का विधिवत कार्य भार ग्रहण कर लिया है। प्रोफेसर कंडारी ने बताया कि अध्ययन केंद्र पर 31 मार्च तक विभिन्न पाठ्यक्रमों में-एमसीए,एमकॉम, एमएसडब्ल्यू,अर्थशास्त्र,राजनीति शास्त्र,इतिहास,हिंदी आदि में स्नातकोत्तर स्तर पर एवं बीए,बीकॉम,बीएससी,बीसीए तथा बीलिव पाठ्यक्रमों में स्नातक स्तर पर प्रवेश हेतु पाठ्यक्रम उपलब्ध है ।इसके अतिरिक्त सौ से अधिक डिप्लोमा पाठ्यक्रम एवं सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश लिया जा सकता है। केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर कंडारी ने बताया कि छात्र-छात्राएं अपने नियमित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ इग्नू के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। प्रवेश हेतु इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी एवं पंजीकरण किया जा सकता है। कार्यालय दिवसों में अध्ययन केंद्र से भी विस्तृत सूचना प्राप्त की जा सकती है।