अपर निदेशक पशुपालन डॉ.भूपेंद्र सिंह जंगपांगी ने ग्रहण किया पदभार
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। अपर निदेशक पशुपालन विभाग गढ़वाल मण्डल डॉ.भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी ने 18 मार्च को पदभार ग्रहण कर लिया है। इससे पूर्व वह अपर निदेशक मुख्यालय देहरादून में कार्यरत थे। पूर्व में अपर निदेशक के पद पर कार्यरत डॉ.रमेश सिंह नितवाल का स्थानान्तरण अपर निदेशक पशुपालन विभाग कुमांऊ मण्डल हल्द्वानी में हो गया है। उनके स्थानान्तरण के बाद डॉ.भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी ने अपर निदेशक गढ़वाल मण्डल का पदभार ग्रहण कर लिया है। अपर निदेशक पशुपालन डॉ.भूपेन्द्र सिंह जंगपांगी ने सभी अधिकारियों से पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों हेतु चलायी जा रही योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हमारी मुख्य प्राथमिकता यही रहेगी कि ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर लोगों को पशुपालन विभाग में संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ दिया जाएगा। उन्होंने पशुपालन के समस्त क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं से कोई भी व्यक्ति वंचित न रहे इसका विशेष ध्यान दें। इस दौरान उनके मंडल मुख्यालय पहुंचने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ.विशाल शर्मा,परियोजना निदेशक,लघु पशु विकास डॉ.देवेन्द्र सिंह बिष्ट,राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र डॉ.राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी ने स्वागत किया।