असहाय रोगियों को मिली व्हील चेयर की सुविधा
सचिन शर्मा
हरिद्वार। बेहतर स्वास्थ्य और बेहतर शिक्षा के उद्देश्य पर कार्य करने वाली संस्था लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा चलने-फिरने में असमर्थ रोगियों के लिए माधव सेवा विश्राम सदन (निकट एम्स) में पूर्व वरिष्ठ लायन अशोक आर्य के सहयोग से व्हीलचेयर प्रदान की गई।
इस अवसर पर क्लब के सचिव लायन राजीव खुराना ने डॉरमेट्री में रह रहे रोगियों व उनके सहायकों के सामान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्टील अलमारियां देने की घोषणा की। श्री खुराना के अनुसार, विश्राम सदन में वातावरण सुरक्षित रहता है, फिर भी मानव स्वभाव के कारण रोगियों और सहायकों को अपने सामान की सुरक्षा को लेकर चिंता बनी रहती है। क्लब के इस प्रयास से रोगियों व उनके सहायकों को मानसिक रूप से राहत अवश्य मिलेगी।
विश्राम सदन के सचिव संदीप मल्होत्रा ने क्लब के समस्त सम्मानित सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आशा जताई कि भविष्य में भी क्लब का सहयोग विश्राम सदन को मिलता रहेगा।
इस अवसर पर गोपाल नारंग, हेमंत पांडे, विजय जुनेजा, संतोष शर्मा और पियूष ओझा उपस्थित रहे।