ज्योग्राफिकल सोसाइटी आफ सेंट्रल हिमालय ने वरिष्ठ भूगोलवेत्ताओ को दी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी
सचिन शर्मा
देहरादून। ज्योग्राफिकल सोसाइटी ऑफ सेंटर हिमालय की आनलाइन बैठक मे भारत एवं उत्तराखंड के वरिष्ठ भूगोलवेत्ताओ को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई।जीएससीएच की बैठक की अध्यक्षता प्रोफेसर अनीता रूडोला के नेतृत्व में ऑनलाइन की गई जिसमें प्रोफेसर वी.पी.सती को ज्योग्राफिकल बुलेटिन का संपादक बनाया गया।प्रोफेसर वी.पी.सती मिजोरम केन्द्रीय विश्वविद्यालय भूगोल विभाग में पूर्व विभागाध्यक्ष रहे हैं तथा कई देशों की यात्रा कर चुके हैं।प्रोफेसर डी.डी. चौनियाल को ज्योग्राफिकल जनरल ऑफ सेंटर हिमालय का संपादक कार्यभार सौपा गया है।प्रोफेसर चौनियाल हेमंती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय भूगोल विभाग से सेवानिवृत हुए हैं तथा दून विश्वविद्यालय में विजिटिंग प्रोफेसर हैं। प्रोफेसर अनीता पांडे को डिस्कवरिग उत्तराखंड हिमालय का संपादक बनाया गया है। प्रोफेसर अनीता पांडे डी.एस.बी.कैंपस कुमाऊं विश्वविद्यालय में वरिष्ठ प्रोफेसर हैं। सभी वरिष्ठ प्रोफेशन को जीएससीएच की आम बैठक में सर्व सहमति से सम्पादकीय कार्य सौपा गया है सभी वरिष्ठ प्रोफेसर द्वारा इसे शहर्ष स्वीकार भी किया है। 1970 के बाद गढ़वाल एवं कुमाऊं विश्वविद्यालय के भूगोलवेत्ताओ की यह मांग भी रही है।भूगोल जानकारी विभिन्न माध्यम से एकत्रित करना इसका उद्देश्य है।जीएससीएच सचिव डॉक्टर किरण त्रिपाठी द्वारा बैठक का संचालन किया गया है।
आनलाइन बैठक में संरक्षक प्रोफेसर कमलेश कुमार , कोषाध्यक्ष डॉ कमल सिंह बिष्ट, उपाध्यक्ष डॉ राजेश भट्ट , सहसचिव डॉ मंजू भण्डारी उपस्थित रहे।