डीपीएस दौलतपुर में प्रेप जूनियर से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह
सचिन शर्मा
हरिद्वार। 21/03/2025 को दिल्ली पब्लिक स्कूल दौलतपुर में कक्षा प्रेप जूनियर से कक्षा 2 तक के विद्यार्थियों का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बहुत उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें सभी छात्रों को उनकी उपलब्धियों के अनुसार सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का प्रारम्भ मुख्य अतिथि डॉ. स्वास्तिक जैन, श्रीमती शीतल नेगी, श्री दिनेश नेगी और श्रीमती मंजू नेगी जी का स्वागत करते हुए दीप प्रज्वलन से किया गया।
विद्यार्थियों के द्वारा वर्ष भर की गई कड़ी मेहनत और समर्पण का जश्न मनाते हुए शैक्षणिक उत्कृष्टता, सह-पाठ्यचर्या उपलब्धियों, अनुशासन और नित्य नए सुधार में किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए उन्हें पुरस्कार द्वारा सम्मानित किया गया।
समारोह के समापन पर सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त किए पुरस्कारों के लिए उनकी सराहना करते हुए उन्हें नित्य इसी प्रकार कार्यरत रहने की प्रेरणा दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएँ कीं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम श्रीवास्तव जी ने भी विद्यार्थियों की सराहना करते हुए उन्हें बधाईयाँ दीं और जीवन में निरंतर प्रयासरत रहने को भी प्रोत्साहित किया।