बिजली विभाग की सख्त कार्यवाही,बिल जमा नहीं किया तो काटे कनेक्शन
हितेश चौहान/हन्नी कथूरिया
बहादराबाद,21 मार्च। बिजली विभाग उपभोगताओं से बकाया बिल जमा कराने क़े लिए क्षेत्र में लगातार वसूली केम्प लगा कर व बकायादारों क़े विद्युत संयोजन काट कर अपने बकाया को वसूल कर रहा है l फाइनेंशल ईयर समाप्ति की ओर होने क़े कारण विभाग शत प्रतिशत वसूली करने का प्रयास कर रहा है l इसी क्रम में आज विभाग ने रोशनबाद से 26, सलेमपुर से 38, बोगला से 22 व सहदेवपुर से 33 बकायादारों की बिजली गुल करदी l दो दिन 20 व 21 मार्च को विभाग ने 356 लोगो क़े कनेक्शन कटे और 29.37लाख रूपए का राजस्व वसूला।
उपखंड अधिकारी अमित तोमर ने कहा कि विभाग अपने समस्त बकाया बिलो को वसूल करने में लगा है जो उपभोगता अपना बिल जमा नहीं करेंगे उनके संयोजन विच्छेद किए जाएगे और जो बिजली चोरी करता पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कानूनी करवाई की जाएगी।