ब्लॉक सभागार जौनपुर में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
विपुल सकलानी
टिहरी। आज दिनांक 21-3- 2025 को पोषण भी पढ़ाई भी के प्रशिक्षण का समापन किया गया। यह प्रशिक्षण 19-3-2025 से ब्लॉक सभागार जौनपुर में आयोजित किया जा रहा था। प्रशिक्षण के तीसरे दिवस पर सभी 55 आंगनबाड़ी कार्यकर्ती उपस्थिति रही समापन अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉक्टर रोशनी सती द्वारा बताया गया की तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जो भी प्रशिक्षण के दौरान सिखाया गया और आपने जो सीखा आप अपने- अपने आंगनबाड़ी केंद्र मैं जाकर वहां पर लागू करेंगे और नव चेतना आधार शीला बुक के भली भांति अध्ययन कर व्यवहारिक रूपों में केंद्र पर उपयोग करेंगे या प्रशिक्षण आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के पोषण एवं पढ़ाई में महत्वपूर्ण साबित होगा अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर मंजू रावत द्वारा बच्चों के शारीरिक विकास ई सी सी ई की की गतिविधियां मां बच्चे स्वास्थ्य संबंधित सर्दी सभी गतिविधियों पर प्रशिक्षण दिया गया मास्टर ट्रेनर रोशनी भारती द्वारा गर्भावस्था के दौरान पोषण पर फोकस किया गया एवं शैला सेमवाल द्वारा बच्चोंके ठोस तरल तथा अन्य पोषण आहार विषय प्रशिक्षण दिया गया सोनी रावत जुवाल द्वारा ऑनलाइन पोषण ट्रैक व मंत्र बंदना योजना का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया गया प्रभा पवार द्वारा बच्चों के टीकाकरण विषय पर जानकारी दी परीक्षणों को अजीज प्रेम जी फाउंडेशन की मास्टर ट्रेनर मंजू रावत द्वारा प्रशिक्षण उपरांत ऑनलाइन टेस्ट लिया गया।