नवनियुक्त एमएनए से भेंट कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की समस्याओं की जानकारी दी - संजय चोपड़ा
गौरव अरोड़ा
हरिद्वार। फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के लघु व्यापारी स्ट्रीट वेंडर्स के सामूहिक एकमात्र संगठन लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अगवाई में हरिद्वार नगर निगम के नवनियुक्त आयुक्त नंदन कुमार से शिष्टाचार भेंट कर रेडी पटरी के लघु व्यापारियों की पांच सूत्री मांगों को दोहराया गया।लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने नवनियुक्त नगर आयुक्त नंदन कुमार को अवगत कराया कि हरिद्वार नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेडिंग जोन विकसित किया जा चुके हैं सभी वेंडिंग जोन में मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण स्थानीय लाभार्थी लघु व्यापारियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है संजय चोपड़ा ने यह भी अवगत कराया मां गंगा के घाटों पर बिंदी चूड़ी माला फूल प्रसाद बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले सभी लघु व्यापारियों का सर्वे करा कर गंगा के घाटों पर उचित स्थान नियम शर्तों के साथ छोटे-छोटे वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित में स्थापित किया जाना उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार न्याय संगत होगा।
नवनियुक्त नगर आयुक्त नंदन कुमार ने लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल को आश्वासन देते हुए कहा शीघ्र ही उत्तराखंड शासन नगरी फेरी नीति नियमावली को क्रियान्वित के लिए नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
नवनियुक्त नगर आयुक्त नंदन कुमार से भेंटवार्ता करते लघु व्यापारियों के प्रतिनिधि मंडल में सुनील कुकरेती, मोहनलाल, राजकुमार, कमल सिंह, मनीष ,वीरेंद्र आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।