डीपीएस रानीपुर में दो दिवसीय भौतिक विज्ञान कार्यशाला का हुआ शुभारम्भ
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल, रानीपुर में आज दिनांक 21.03.2025 को सी0बी0एस0ई0 (सीओई) देहरादून द्वारा भौतिक विज्ञान की कक्षा ग्यारह एवं बारह के शिक्षकों के लिए दो दिवसीय ‘कैपिसिटी बिल्डिंग कार्यशाला’- भौतिकी (उच्च माध्यमिक) का आयोजन किया गया। कार्यशाला के मुख्य वक्ता एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा एवं सेंट मेरी ज्वालापुर के वरिष्ठ भौतिकी अध्यापक मनीष छाबड़ा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
कार्यक्रम के पहले दिन के प्रथम सत्र में डॉ0 अनुपम जग्गा ने सभी आगन्तुक शिक्षकों का स्वागत करते हुए भौतिक विषय के प्रभावी शिक्षण पर अपने विचार रखे तथा अध्यापकों को प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षक को बहुआयामी शिक्षण गतिविधियों को अपनाते हुए प्रत्येक स्तर के विद्यार्थी तक अपनी पहुंच बना कर जुड़ाव बनाते हुए अपने विषय को सरल एवं सुलभ बनाना चाहिए। अपने यदि शिक्षण उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए पढ़ाया जाए तो उसका प्रभाव छात्र के मन-मस्तिष्क पर दीर्घ काल तक रहता है। उन्होंने भौतिकी शिक्षण में मुख्य रूप से आलोचनात्मक सोच, समस्या-समाधान, सहयोग, डिजिटल साक्षरता पर विस्तार से चर्चा की तथा डिजीटल प्रस्तुति से तथ्यों पर प्रकाश डाला साथ ही उन्होंने उन उपायों पर जोर दिया जिससे भौतिकी शिक्षा में 21वीं सदी के कौशल एवं विकास को एकीकृत कर छात्रों में विज्ञान के प्रति गहरी समझ और जुड़ाव को बढ़ावा मिले सके।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विषय विशेषज्ञ मनीष छाबड़ा ने पाठयोजना के विभिन्न पहलूओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भौतिक विज्ञान-शिक्षण के लिए पाठयोजना बनाने तथा आकर्षक सहायक सामग्री का चयन की विधियों एवं उपायों पर विस्तार से चर्चा करते हुए समुचित जानकारी दी उन्होंने कक्षा में भौतिक विज्ञान के विभिन्न तथ्यों को त्वरित प्रायोगिक माध्यमों से अधिक प्रभावशाली बनाने हेतु विभिन्न उपायो की विवेचना की। इस कार्यशाला में हरिद्वार, रूड़की, हरियाणा एवं आगारा के सीबीएसई विद्यालयों से लगभग 30 शिक्षक प्रतिभाग कर रहे हैं।