कन्या गुरुकुल हरिद्वार के मनोविज्ञान विभाग ने वात्सल्य वाटिका के बच्चों के साथ मनाया विश्व प्रसन्नता दिवस
अंशु वर्मा/गीतेश अनेजा
हरिद्वार। कन्या गुरूकुल हरिद्वार के मनोविज्ञान विभाग द्वारा ‘विश्व प्रसन्नता दिवस‘ के अवसर पर ‘वाल्सल्य वाटिका‘ में निवासित अनाथ बालकों के मध्य विविध गतिविधियों के माध्यम से प्रसन्नता विसरित करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ वहाँ के प्रबन्धक प्रदीप, शर्मा जी, आचार्य सुरेन्द्र जी, डा॰सुनीता रानी, डा॰ ऋचा सक्सैना, डा॰ पारूल द्वारा दीप प्रज्वल्लन से किया गया। इसके पश्चात वात्सल्य वाटिका के बच्चों ने सरस्वती वंदना तथा संगीतात्मक सामूहिक योग प्रदर्शन द्वारा सभी को विस्मित किया। मनोविज्ञान विभाग की प्रियंका, भावना, निष्ठा, भूमिका, ज्योति, खुशी, झंकार, तान्या, प्रिया, ऋचा तथा अन्य सभी छात्राओं ने विविध मनोरंजन गतिविधियां करवाई जिनमें लेमन रेस, बैलून रेस, कार्ड सेर्टिग, कहानी तथा नृत्य आदि गतिविधियां रहीं अतं में बच्चों को पुरस्कार विवतरण किया गया। दीपा साहू, तथा हरिराम का विशेष सहयोग रहा।