बाल विकास परियोजना बहादराबाद प्रथम में पढ़ाई के साथ पोषण संबंधी प्रशिक्षण सत्र शुरू
अंशु वर्मा
हरिद्वार। बाल विकास परियोजना बहादराबाद प्रथम में आज पढ़ाई भी पोषण भी प्रशिक्षण का चौथा बैच प्रारंभ हुआ. पढ़ाई भी पोषण भी कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके पोषण का भी महत्व को भी समझना है, चतुर्थ बैच में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती सुलेखा सहगल में उपस्थित थी, उनके द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकतियों को बताया गया कि पोषण के साथ-साथ आंगनवाड़ी केंद्र पर उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा को भी बच्चों को देना बहुत आवश्यक है।
बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र में ऐसा माहौल मिलना चाहिए कि उसकी संपूर्ण विकास हो पढ़ाई भी पोषण भी कार्यक्रम बच्चों को विद्यालय पूर्व शिक्षा प्रदान करने के लिए है साथ ही कुपोषण से भी आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को मुक्त करना है आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह सुनिश्चित करना है कि बच्चों को पौष्टिक भोजन मिले जिससे कि बच्चों का समग्र विकास हो।
प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन से श्रीमती आशा रानी ने प्रशिक्षु आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया कि कैसे आंगनबाड़ी के बच्चों को स्कूल जाने से पूर्व की शिक्षा दें जिससे कि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षा लेने से पूर्व बच्चा मानसिक और शारीरिक रूप से सशक्त बना सके पोषण के विषय में भी प्रशिक्षण में बताया गया आज के प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम अधिकारी के अतिरिक्त प्रथम एजुकेशन फाऊंडेशन विभागीय सुपरवाइजर भी उपस्थित थी।