अजीम प्रेमजी फाउंडेशन ने आंगनबाड़ी केंद्रों में किया मेले का आयोजन
मोहित शर्मा
हरिद्वार। 21.3.2025 को ग्राम जसपुर रणजीतपुर मुख्य आंगनबाडी प्रीति सैनी केंद्र संख्या 4 और अलावलपुर में आंगनबाडी सुबलेश सैनी केंद्र संख्या 5 में मेले का आयोजन अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से किया गया,जिसमें बच्चों के माता पिता ने भी प्रतिभाग किया। बच्चों ने फैशन प्रतियोगिता गतिविधि डांस प्रतियोगिता की। अधिकारी सुधा त्रिपाठी सीडीपीओ गंगा देवी सुपरवाइजर और अजीम प्रेमजी संस्थापक स्माइल त्यागी ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया और बच्चों को पुरस्कार दिया।