भीमगोडा वार्ड नंबर 6 में सुमित चौधरी की अनूठी पहल : निशुल्क एंबुलेंस सेवा और सीसीटीवी कैमरे
सबसे तेज प्रधान टाइम्स
आकाश गोस्वामी/रोहित गिरी
हरिद्वार। भीमगोडा वार्ड नंबर 6 में पार्षद सुमित चौधरी ने समाजसेवा की अनूठी मिसाल पेश की है। अपने निजी खर्चे से उन्होंने वार्डवासियों के लिए निशुल्क एंबुलेंस सेवा शुरू की है, जिससे जरूरतमंद लोगों को त्वरित चिकित्सा सहायता मिल सके।
इसके अलावा, वार्ड की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रत्येक गली में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का कार्य भी तेजी से किया जा रहा है। यह पहल अपराधों पर अंकुश लगाने और वार्ड में सुरक्षित माहौल बनाने में मदद करेगी।
वार्डवासियों ने सुमित चौधरी की इस पहल की सराहना की और उनके प्रयासों को जनहित में एक बड़ा कदम बताया। सुमित चौधरी ने आश्वासन दिया कि वे आगे भी वार्ड के विकास और जनता की सेवा के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।