मसूरी में एमडीडीए द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण को किया गया सीज
सुनील सोनकर
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा मसूरी में अवैध रूप से किया जा रहे निर्माण कार्यो को लेकर कार्रवाई की गई है। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण किए जाने को लेकर मसूरी अपर माल रोड रॉक स्टोन पर हो रहे निर्माण को सील किया गया। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता अतुल गुप्ता ने बताया कि इंद्रेश गोयल द्वारा अपर मालरोड रॉक स्टोन के पास निर्माण को लेकर मानचित्र स्वीकृत कराए गए थे परंतु इंद्रेश गोयल द्वारा नियमों का उल्लंघन करते हुए स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण कराया जा रहा था जिसको लेकर धारा 27 ए और 28 बी के तहत चालान की कार्रवाई की गई थी और निर्माण को रोकने के लिए कहा गया था परंतु निर्माण करता द्वारा निर्माण जारी रखा जिसकी सुनवाई संयुक्त सचिव एसडीएम मसूरी के न्यायालय में की गई जहां पर 20 मार्च को रॉक स्टोन पर मौजूदगी में सीलिंग की कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि मसूरी में किसी प्रकार का अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होने बताया कि कई लोगों द्वारा आवासीय मानचित्र को स्वीकृत कराकर निर्माण किया गया परन्तु परन्तु उसपर पर वह व्यावसायिक गतिविधियां संचालित कर रहे हैं जिस पर एमडीडीए द्वारा जल्द कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने मसूरी की जनता से अपील करी है कि कोई भी बिना प्राधिकरण के मानचित्र स्वीकृत के निर्माण न करें अन्यथा अनधिकृत निर्माण पर हर हाल में कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर जूनियर इंजीनियर अनुज पांडे ,सुपरवाइजर संजीव उदय नेगी सहित पुलिस बल मौजूद था।