कांग्रेस की मसूरी विधानसभा प्रभारी सोनिया रावत ने मंत्री गणेश जोशी से मांगा इस्तीफा
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में कांग्रेस की मसूरी विधानसभा प्रभारी सोनिया आनंद रावत ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर भ्रष्टाचार और घोटाले के गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से नैतिकता के आधार पर मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने की मांग की है। मसूरी केएक होटल के सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में सोनिया आनंद रावत ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भ्रष्टाचार में लिप्त है उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मसूरी विधानसभा में बनाए जा रहे हैं सैन्य धाम को लेकर बड़ा घोटाला किया गया है 48 करोड़ का बजट 100 करोड़ तक पहुंच गया है सैन्य धाम के आसपास कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा बड़े पैमाने में जमीनों की बंदरबाट की गई है। उन्होंने कहा कि पूर्व में भी गणेश जोशी पर आय से ज्यादा संपत्ति का का मामला चल रहा है जिस पर न्यायालय द्वारा प्रदेश सरकार से उन पर मुकदमा चलाये जाने को लेकर अनुमति मांगी गई है परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी को संरक्षण देने का काम कर रहे हैं जिसको जनता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेष जोषी मसूरी के विधायक होने के बावजूद भी पहाड़ों की रानी का हाल बदहाल है मसूरी की सड़क गड्ढे में तब्दील है पेयजल की समस्या बरकरार है वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं का बुरा हाल है ।उन्होंने कहा कि मसूरी पर्यटक नगरी है यहां पर पर्यटकों को मूलभूत सुविधाओं के साथ सुंदर पर्यटन नगरी बननी चाहिए थी परंतु कैबिनेट मंत्री गणेश मसूरी के विकास की बात को कहकर करोड़ों रुपए की योजनाएं ला रहे हैं परंतु धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रही है । योजनाओं में बडे पैमाने में पैसो की बंदर बाट की जा रही है। उन्होंने कहा कि 144 करोड़ रुपए की मसूरी यमुना पंपिंग योजना लाई गई है परंतु दुर्भाग्य वष अभी तक मसूरी की जनता को पेयजल पर्याप्त मात्रा पर नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के संरक्षण में मसूरी के पहाड़ों को काटा जा रहा है बडे पैमाने में अवैध निर्माण चल रहे है बडे बडे भू माफियाओं ने मसूरी की जमीनो पर कब्जा कर लिया है। उन्होंने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता विवेक नेगी ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर प्रमाण के साथ आरोप लगाए गए हैं जिसका गणेश जोशी को जवाब देना चाहिए। उन्होने कहा कि गणेश जोशी को अपने मंत्री पद से तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए उन्होंने कहा कि अगर 15 दिन के अंदर गणेश जोशी अपने मंत्री पद से इस्तीफा नहीं देते तो पूरे प्रदेश भर में कांग्रेस उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी। इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व मसूरी शहर अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार में लिफ्ट हो गई है भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस का नारा देने वाली भाजपा सरकार का प्रत्येक मंत्री भ्रष्टाचार में लिप्त है आए दिन बड़े-बड़े खुलासे हो रहे हैं। उन्होने कहा कि हाल में ही एक मंत्री द्वारा उत्तराखंड के लोगों को अपशक कहे गए थे जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ा और उसे अपने मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा । उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश सरकार कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती है तो उसको लेकर जल्द आंदोलन किया जाएगा।
इस मौके पर पूर्व सभासद प्रताप पवार, दर्शन रावत, मुलायम सिंह पहाड़ी, राकेश मौजूद थे।