मसूरी में पीडब्लूडी ईई जितेंद्र त्रिपाठी ने मालरोड का किया निरीक्षण
सुनील सोनकर
देहरादून। मसूरी में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने मसूरी माल रोड का निरीक्षण किया वहीं मसूरी माल रोड पर हैकमस होटल के सामने नाली बंद नाली और मसूरी चीक चॉकलेट के सामने क्षतिग्रस्त चैंबर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सहायक अभियंता को तत्काल प्रभाव से मसूरी माल रोड के किनारे बंद पड़ी नालियों को खुलवाने के साथ पानी की निकासी की व्यवस्थित किये जाने के साथ को क्षतिग्रस्त मेंबर की मरम्मत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मसूरी माल रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया गया है वहीं माल रोड पर हो रहे जल भराव को भी जल्द ठीक कराया जाएगा नालियो का भी व्यवस्थित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण के अधीन आने वाली सभी सड़कों को पर्यटन सीजन और चारधाम यात्रा से पहले दुरुस्त किया जा रहा है। मसूरी मोती लाल नेहरू मार्ग के निर्माण का कार्य भी षुरू कर दिया गया है आने वाले 30 दिनों में चार किलोमीटर क्षत्रीग्रस्त सडक का निर्माण करा दिया जायेगा। कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि लोग निर्माण विभाग के सड़क किनारे कई लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है जिस पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।