चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सम्बन्धित थाने यातायात व्यवस्थाओं के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों को भी रखें क्रियाशील
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी
पौड़ी/श्रीनगर गढ़वाल। आज 21 मार्च 2025 को पुलिस लाइन पौड़ी में माह फरवरी की मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सभी थाना प्रभारियों से उनके समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा उनका समाधान करने हेतु सम्बन्धितों को निर्देशित किया गया व समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत /पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। आमजन के साथ हो रही साइबर धोखाधड़ी की घटनाओं सम्बन्धी शिकायतों के प्राप्त होने पर मुकदमा पंजीकृत कर आई टी एक्ट की धाराओं की भी बढोतरी करें। साथ ही सभी थाना प्रभारी साइबर सम्बन्धी शिकायतों पर अधिक मुकदमें पंजीकृत कर साइबर अभियोगों में तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर इनका शीघ्र निस्तारण करें,साथ ही पीड़ितों से ठगी गयी धनराशि को वापस करवाने का भी करें प्रयास। चार धाम यात्रा सीजन शुरू होने वाला है इस दौरान यातायात व्यवस्थाओं का पहले से ही प्रबन्ध करने के साथ ही चार धाम यात्रा रूट का पूरी तरह से निरीक्षण कर लें,यातायात मार्ग जहां संकरा है वहां अतिरिक्त ड्यूटी व बैरिकेटिंग को लगाना सुनिश्चित करें। साथ ही मुख्य मार्गों पर लगें हुए सीसीटीवी कैमरों क्रियाशील दशा में रखें व जहां आवश्यकता हो वहा पर नये कैमरे लगाए जाएं। जनपद में एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही संतोषजनक है लेकिन ज्यादा मात्रा में अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी एवं मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो की गिरफ्तारी हेतु सभी थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में प्रभावी चैकिंग अभियान चलाकर सार्थक प्रयास करें। पुलिस मुख्यालय स्तर से चलाए जा रहे अभियान जैसे ऑपरेशन मिलाप के तहत नाबालिग/गुमशुदा लोगों की सफल बरामदगी हेतु सभी सार्थक प्रयास कर गुमशुदा की फोटो,उनकी सम्पूर्ण जानकारी रखकर विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर साझा करने के अलावा AHTU के माध्यम से भी तलाश किया जाए। ऑपरेशन मुक्ति के तहत भिक्षा नहीं शिक्षा दें अभियान के तहत भिक्षावृत्ति व बाल श्रम में लगे बच्चों को चिह्नित कर उनका स्कूलों में दाखिला कराया जाए इसके लिए एएचटीयू टीम लक्ष्मणझूला में भी कार्यवाही करे। 3 माह से अधिक लम्बित अभियोगों का गुणवत्ता के आधार पर शीघ्र निस्तारण करना सुनिश्चित करें। मार्च माह से फायर सीजन शुरू हो चुका है जिसके दृष्टिगत सभी फायर स्टेशन,फायर यूनिट जहां जहां वनाग्नि या अन्य फायर की घटनाएं ज्यादा होती है उन जगहों को चिह्नित कर वहां नियुक्त किये जाने वाले फायर टेंडर,फायर हाइड्रेंट व फायर कर्मियों के सम्बन्ध में होमवर्क पूरा कर लें व फायर सम्बन्धी समस्याओं का आंकलन कर अवगत कराना सुनिश्चित करें। वन विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर तैयारियों हेतु गोष्ठी करना सुनिश्चित करें। जनपद में पुलिस भर्ती शारीरिक दक्षता/मानक परीक्षा को निष्पक्ष रूप से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन तुषार बोरा,निरीक्षक देवेन्द्र कप्रवाण,निरीक्षक मनोज पाण्डे को प्रशस्ति पत्र देने के अलावा पूरी टीम को बधाई देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही “पुलिस मैन ऑफ द मंथ” के लिए दो पुलिस का उपनिरीक्षक शशिभूषण (कोतवाली कोटद्वार) व आरक्षी सतीश शर्मा (कोतवाली कोटद्वार) को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। सभी थाना प्रभारी सीसीटीएनएस सहित सभी ऑनलाइन पोर्टलों पर सूचनाओं को फीड करने के अलावा उन्हें अपडेट करना भी सुनिश्चित करें। सीएम हेल्पलाइन पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करने के अलावा सभी शिकायतकर्ताओं से सभी थाना प्रभारी स्वयं बात करें।
उक्त गोष्ठी में अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला,क्षेत्राधिकारी श्रीनगर अनुज कुमार,क्षेत्राधिकारी कोटद्वार निहारिका सेमवाल,क्षेत्राधिकारी सदर पौड़ी त्रिवेन्द्र सिंह राणा,पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन तुषार बोरा,अभियोजन अधिकारी वर्षा सहित समस्त थाना एवं शाखा प्रभारी मौजूद रहे।