मंदाकिनी नदी के तट पर चलाया गया स्वच्छता अभियान
सबसे तेज प्रधान टाइम्स गबर सिंह भण्डारी अगस्त्यमुनि/रुद्रप्रयाग/श्रीनगर गढ़वाल। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अगस्त्यमुनि में नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत प्राचार्य प्रो.के.सी.दुतपुडी के कुशल मार्गदर्शन में मंदाकिनी नदी के तट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा नदी के किनारे से एकत्रित किए गए अपशिष्ट का नमामि गंगे की नोडल अधिकारी डॉ.ममता भट्ट एवं समिति के सदस्यों के मार्गदर्शन में उचित निस्तारण किया गया। उन्होंने बताया कि नदी किनारे सभी अपशिष्ट पदार्थ को एकत्रित कर प्रदूषण रहित जलधारा नमामि गंगे मिशन है जिससे कि एक स्वच्छता का मैसेज छात्रों द्वारा दिया जा रहा है तथा इससे प्रदूषण मुक्त जल जागरूकता पैदा करना इसका उद्देश्य है।
इस अवसर पर नमामि गंगे समिति के सदस्य डॉ.जितेंद्र सिंह,डॉ.अरविंद सजवान,डॉ.सोनी आर्य,जितेंद्र रावत महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ.सुखपाल सिंह रौतेला,परमजीत कुमार,महाविद्यालय के कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।